गाजियाबाद: मुरादनगर में फल-सब्जी की दुकान लगाने की जगह को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में कुछ युवकों ने मंडी लगाने वाले एक बुजुर्ग व्यापारी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी.
मुरादनगर कस्बे के हकीमपुरा चुंगी नंबर तीन पर रहने वाले शकील अहमद पाइप लाइन मार्ग पर फल-सब्जी की दुकान लगाते थे. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे मंडी लगाने वाले कुछ युवकों से मंडी लगाने की जगह को लेकर शकील का विवाद हो गया, जिसमें 5 से 6 लोगों ने लाठी-डंडे से शकील की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
मंडी लगाने के विवाद में हत्या
मृतक शकील अहमद के बड़े बेटे दिलशाद ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके पिता शकील अहमद पाइप लाइन मार्ग पर लगने वाली मंडी में अकेले थे. मंडी में दुकान लगाने की जगह को लेकर उनका पास ही में दुकान लगाने वाले दूसरे लोगों से विवाद हो गया, जिसमें उन युवकों ने उनके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पहले से चली आ रही है रंजिश
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि मंडी लगाने को लेकर शकील का पहले भी आरोपियों से विवाद हो चुका है. फिलहाल इस मामले पर मुरादनगर पुलिस ने तीन-चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.