लखनऊ : "एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार शाम पूर्वोत्तर के राज्यों का संगम लखनऊ में दर्शाया. पूर्वोत्तर के अलग-अलग राज्यों से आए हुए कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. यहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात कही. लखनऊ महानगर द्वारा पारस इन सर्वोदय नगर में त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय राज्य का स्थापना दिवस उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर, महानगर अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, प्रदेश मंत्री सदस्य विधान परिषद सुभाष यदुवंश और शहीद स्वर्गीय राम मणि की पत्नी ओक राम मेनचा द्वारा दीप प्रज्वलन व पंडित दीनदयाल एवं डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में मेघालय, मिजोरम त्रिपुरा और मणिपुर राज्यों के लखनऊ में रह रहे नागरिकों द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई.
राष्ट्रीय मंत्री व "एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक सुनील देवधर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच एक भारत श्रेष्ठ भारत की है. ऐसी विचारधारा के अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस देश को एक रखने के लिए बलिदान देने वाले प्रथम व्यक्ति थे. एक देश में दो विधान दो प्रधान और दो निशान नहीं चलने का नारा देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी थे. इस देश में अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं. अलग-अलग समाज रहते हैं जिनकी अलग-अलग सांस्कृतिक खान-पान नृत्य नाट्य और रहन-सहन के तरीके पोशाक अलग है, लेकिन सबके अंदर एक अंतरिम एकता है. 3 राज्यों के स्थापना दिवस जनवरी में हुए और मिजोरम का 4 दिन पहले फरवरी में था. अपने राज्यों में सभी यह उत्सव मनाते हैं, लेकिन इन चारों राज्यों का स्थापना दिवस उत्सव कार्यक्रम लखनऊ, उत्तर प्रदेश में मनाना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सोच में ही संभव है. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस आसाम में बनाया गया था. इसमें मैं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित था. इसी प्रकार भारत के सभी राज्य आज एक दूसरे राज्यों के स्थापना दिवस और अन्य पारंपरिक उत्सव को अपने राज्य में उत्सव के रूप में आयोजित कर रहे हैं.
दूसरे राज्यों के लोगों को बुलाकर उनके खानपान, उनकी भाषा और संस्कारों को आपस में सीखना और अपने व्यावहारिकता में लाना ही एक भारत श्रेष्ठ भारत का मूल आधार है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ऐसा आयोजन संभव है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है. जिसके अनुसार भारत वर्ष में निवास करने वाली विभिन्न संस्कृतियों, जिनके रहने आने का ढंग, भाषा, वेशभूषा उनके त्यौहार सभी अलग-अलग प्रकार से होते हैं, लेकिन कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी भारत एक और श्रेष्ठ है. भारत माता का झंडा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में परचम लहरा रहा है. भारत की विभिन्न सामाजिक संस्कृतियों को एक मंच पर इकट्ठा कर आयोजन करने का कार्य प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहे हैं. कार्यक्रम में उपस्थित नॉर्थ ईस्ट के सभी वासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश की सरकार पूर्ण रूप से आप सभी के साथ है और आपके सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को तत्पर है.
मणिपुर से प्रोफेसर शर्मिला, भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत ने कहा कि नॉट ईस्ट राज्यों के लिए इतना बड़ा आयोजन किया जाएगा, ऐसा हमने पहले कभी नहीं सोचा था. मन अत्यंत अभिभूत है और भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार के लिए आभार करती हूं और उम्मीद है कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी हम लोग मनाते रहेंगे. आसाम के प्रतिनिधि ने कहा कि यहां पर आज जो हम सभी को आदर व सम्मान प्राप्त हुआ है इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. कार्यक्रम में मेघालय और असमिया नृत्य का आयोजन किया गया इसके पश्चात डॉक्टर भूपेंद्र हजारिका द्वारा रचित लोकगीत "ओर मोर धरित्री आई"का गीत कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया. मणिपुरी वेशभूषा में कलाकारों ने" फिगे फिजोल" गीत पर नृत्य के द्वारा अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया. गायन जो मेघालय का लोकगीत है. जिसमें मेघालय की संस्कृति का खूबसूरती से वर्णन किया है कलाकारों द्वारा गाया गया.
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से आए अतिथि अध्यापक विनीत पाल, कुश्ती के प्लेयर एलिजाबेथ रोहलोपोई, आसाम से एथलीट सेंगमीर टेरोनोपाई, सहायक प्रोफेसर डॉक्टर खमराकपं, सहायक प्रोफेसर डॉक्टर शोमिपं आर सिमरे, एक भारत श्रेष्ठ भारत के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर नवीन कुमार अरोड़ा, भातखंडे की चांसलर मंधवी सिंह, चीफ जस्टिस रेलवे के सहायक जवाहर बोडो, मणिपुर से शहीद ओके राम मनि की पत्नी ओके राम मेमचा, मेघालय से शिक्षक विनीत पाल, सामाजिक कार्यकर्ता जयंत पतगिरि, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मोनिका जैकसन, ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज के अध्यापक जेनिफा बोजस, डॉक्टर शीला, डॉक्टर शैमरेन्दृ सिंह, गोरखा समाज के अध्यक्ष वी बी थापा व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों का राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सुभाष यदुवंश द्वारा स्वागत किया गया.