लखनऊ: राजधानी में डेंगू लगातार मौत बांट रहा है. शुक्रवार देर रात निजी अस्पताल में भर्ती युवक की डेंगू से मौत हो गई. शहर में डेंगू से यह आठवीं मौत है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग (health Department) में खलबली मच गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (chief Medical Officer) (सीएमओ) का कहना है कि मरीज के मौत की डेथ ऑडिट कराई जाएगी. मामला मोहनलालगंज क्षेत्र का है.
राजधानी के मोहनलालगंज के रहने वाले 30 वर्षीय फहीम कुरैशी (Faheem Qureshi (30 )) को बीते डेढ़ हफ्ते से तेज बुखार (high fever) आ रहा था. उनके परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में उसे भर्ती कराया था. बीती 16 नवंबर को हालत खराब होने पर परिजनों ने गोमतीनगर स्थित नोवा हॉस्पिटल (Nova Hospital located in Gomtinagar) में भर्ती कराया. फहीम कुरैशी की प्लेटलेट्स करीब 28 हजार बची थी.
नोवा हॉस्पिटल के डॉक्टर के (Doctors in Nova Hospital) मुताबिक मरीज में मल्टीपल ब्लीडिंग (multiple bleeding) हो रही थी. मरीज को वेंटीलेटर सपोर्ट (ventilator support) पर रखा गया था. शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई. आठवीं मौत होने बाद भी विभाग के अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग मौत के आंकड़े छिपाने में लगा हुआ है. विभाग के रिकार्ड में अभी तक महज तीन मौत डेंगू से होने का दावा किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि मरीज के मौत की डेथ कराने के बाद असली वजह सामने आएगी.