लखनऊ: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण को झेल ही रही है. इसके साथ ही कई अन्य वायरस भी अपने पैर फैलाते जा रहे हैं. सोमवार को राजधानी लखनऊ में 8 स्वाइन फ्लू के नए मामले सामने आए हैं.
राजधानी लखनऊ में सोमवार को कुल 8 एचवनएनवन वायरस यानी स्वाइन फ्लू के संक्रमण से पीड़ित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से 2 मरीज एसजीपीजीआई में पाए गए हैं, तो वहीं 6 मरीजों की पुष्टि केजीएमयू में हुई है.
इसके बारे में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि केजीएमयू में 6 मरीज स्वाइन फ्लू के संक्रमण से पीड़ित पाए गए थे. इनमें से 3 मरीज अभी भी स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग क्वीन मैरी अस्पताल में भर्ती हैं. इन मरीजों को दूसरे मरीजों से अलग आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और निरंतर जांच की जा रही है.
वहीं कोरोना वायरस के बारे में डॉ. सुधीर ने बताया कि सोमवार के दिन कुल 15 सैंपल की जांच की गई थी. इनमें से 13 सैंपल आगरा के आए थे, एक रामपुर से आया था और एक लखनऊ का सैंपल था. सभी की जांच की गई है, जिनमें से अब तक किसी में भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें- इस बार अयोध्या में रामनवमी होगी खास, 500 साल बाद श्रद्धालु मनाएंगे राम जन्मोत्सव