लखनऊ : राजधानी में नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज में दो महिला, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टुडियागंज में तीन पुरुष, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेडक्रॉस लखनऊ में एक पुरुष एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिनहट में दो पुरुष कोविड संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही तीन व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या-18 है. कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है. वृद्ध एवं बच्चों को भीड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचें. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.
टीबी मरीजों को दिया पोषक आहार : विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में क्षय मरीजों के लिए पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निजी कंपनी एवं डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के संयुक्त सहयोग से विश्व क्षय रोग दिवस पर पोषक आहार वितरण की एक नई पहल की शुरुआत की जा रही है. जिसमें लोहिया अस्पताल के 102 क्षय रोगियों को अगले 6 महीने तक पोषक आहार वितरण किया जायेगा.
निजी कंपनी एक राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत गैर लाभकारी संगठन है, जो बाल अधिकारों को बढ़ावा देने एवं लड़कियों को समान अधिकार दिलाने के लिए प्रयासरत है. यह बच्चों एवं युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्हें सुरक्षा, अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, स्वस्थ माहौल, आजीविका के अवसर प्राप्त प्रदान करती है एवं उन्हें सक्षम बनाती है. विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के विभिन्न विभागों द्वारा टीबी के पूरे उपचार में पोषक आहार के महत्त्व के बारे जागरूक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Lucknow Crime News : दो दिन पहले घर से निकले किसान का शव झाड़ियों में खून से लथपथ मिला