ETV Bharat / state

डफरिन अस्पताल में बनेगा 8 बेड का हाई डिपेंडेंसी यूनिट

राजधानी लखनऊ के डफरिन अस्पताल में एचडीयू यानी हाई डिपेंडेंसी यूनिट का निर्माण होगा, जिसमें 8 बेड का एक यूनिट तैयार किया जाएगा. साथ ही 48 बेड के मैटरनिटी वार्ड में हर प्रसूता को ऑक्सीजन और एसी की सुविधा मिलेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 6:56 PM IST

लखनऊ: राजधानी के डफरिन अस्पताल में एचडीयू यानी हाई डिपेंडेंसी यूनिट का निर्माण होगा, जिसमें 8 बेड का एक यूनिट तैयार किया जाएगा. साथ ही 48 बेड के मैटरनिटी वार्ड में हर प्रसूता को ऑक्सीजन और एसी की सुविधा मिलेगी. 132वें स्थापना दिवस के मौके पर ये बातें एसआईसी डॉ. सुधा वर्मा ने कहीं.

जानकारी देतीं संवाददाता.

कोरोना के कारण सादगी से मना स्थापना दिवस
शहर में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. इसका प्रभाव सभी क्षेत्र में पड़ रहा है. ऐसे में डफरिन अस्पताल के स्थापना दिवस के मौके पर समारोह सादगी से मनाया गया. कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों ने कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया. कर्मचारियों ने कहा कि हर साल की तुलना में इस बार स्थापना दिवस समारोह फीका रहा.

आर्या रही बेबी शो में अव्वल
स्थापना दिवस समारोह में क्लीनिंग ड्राइव प्रतियोगिता में वार्ड आया फरीदा पहले स्थान पर आईं. समारोह के दौरान कई प्रतियोगिता हुईं. पोस्टर प्रतियोगिता में नजरीन, पल्लवी और प्रतिमा विजेता बनीं और बेबी शो में बेबी आर्या अव्वल रही.

अस्पताल में हुए कुछ बदलाव
एसआईसी डॉ. सुधा वर्मा ने बताया कि इस बार स्थापना दिवस के मौके पर एचडीयू बनाया जा रहा है. गंभीर केस आने पर प्रसूता को अन्य अस्पताल में रेफर किया जाता था, लेकिन एक बार हाई डिपेंडेंसी यूनिट बन जाने के बाद गंभीर केस को यहीं देखा जा सकेगा. इसके लिए शासन से स्टाफ की डिमांड की जाएगी. पैथोलॉजी विभाग को दूसरे तल पर शिफ्ट किया जाएगा. पैथोलॉजी की जगह पर छह बेडों का इमरजेंसी वार्ड बनाया जाएगा. इस दौरान सीएमएस डॉ. सीमा श्रीवास्तव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान, अस्पताल मैनेजर डॉ. वंदना मौर्या और डॉ. मोहित मौजूद रहे.

लखनऊ: राजधानी के डफरिन अस्पताल में एचडीयू यानी हाई डिपेंडेंसी यूनिट का निर्माण होगा, जिसमें 8 बेड का एक यूनिट तैयार किया जाएगा. साथ ही 48 बेड के मैटरनिटी वार्ड में हर प्रसूता को ऑक्सीजन और एसी की सुविधा मिलेगी. 132वें स्थापना दिवस के मौके पर ये बातें एसआईसी डॉ. सुधा वर्मा ने कहीं.

जानकारी देतीं संवाददाता.

कोरोना के कारण सादगी से मना स्थापना दिवस
शहर में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. इसका प्रभाव सभी क्षेत्र में पड़ रहा है. ऐसे में डफरिन अस्पताल के स्थापना दिवस के मौके पर समारोह सादगी से मनाया गया. कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों ने कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया. कर्मचारियों ने कहा कि हर साल की तुलना में इस बार स्थापना दिवस समारोह फीका रहा.

आर्या रही बेबी शो में अव्वल
स्थापना दिवस समारोह में क्लीनिंग ड्राइव प्रतियोगिता में वार्ड आया फरीदा पहले स्थान पर आईं. समारोह के दौरान कई प्रतियोगिता हुईं. पोस्टर प्रतियोगिता में नजरीन, पल्लवी और प्रतिमा विजेता बनीं और बेबी शो में बेबी आर्या अव्वल रही.

अस्पताल में हुए कुछ बदलाव
एसआईसी डॉ. सुधा वर्मा ने बताया कि इस बार स्थापना दिवस के मौके पर एचडीयू बनाया जा रहा है. गंभीर केस आने पर प्रसूता को अन्य अस्पताल में रेफर किया जाता था, लेकिन एक बार हाई डिपेंडेंसी यूनिट बन जाने के बाद गंभीर केस को यहीं देखा जा सकेगा. इसके लिए शासन से स्टाफ की डिमांड की जाएगी. पैथोलॉजी विभाग को दूसरे तल पर शिफ्ट किया जाएगा. पैथोलॉजी की जगह पर छह बेडों का इमरजेंसी वार्ड बनाया जाएगा. इस दौरान सीएमएस डॉ. सीमा श्रीवास्तव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान, अस्पताल मैनेजर डॉ. वंदना मौर्या और डॉ. मोहित मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.