ETV Bharat / state

लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखा लॉकडाउन का असर

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसी के चलते ईटीवी भारत की टीम राजधानी प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा पहुंची, जहां उसने हाइवे पर लॉक डाउन के असर को जाना.

lockdown.
लॉकडाउन का दिखा असर
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 9:45 AM IST

लखनऊः जनता कर्फ्यू का तो लोगों ने भरपूर समर्थन किया, लेकिन लॉक डाउन के बीच भी लोगों की भीड़ सड़कों पर दिख रही है. लोग बेवजह ही अपने घरों से बाहर निकलकर मटरगश्ती करते हुए नजर आए. हालांकि सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस को हिदायत दी है, कि अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह बाहर घूमता दिखाई दें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

उत्तर प्रदेश किया गया लॉकडाउन
पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, जिसका समर्थन भारत के हर नागरिक ने किया. जनता कर्फ्यू के बाद कई राज्यों में सरकारों द्वारा लॉक डाउन किया गया, जिससे कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके. वहीं उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया है.

लॉकडाउन का दिखा असर

लॉक डाउन का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई
लॉकडाउन का जनता पालन नहीं कर रही थी, जिसके बाद सख्ती दिखाते हुए पुलिस को हिदायत दी गई है, कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना किसी कारण घूमता हुआ मिले तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

टोल प्लाजा पर लॉक डाउन का असर
ईटीवी भारत की टीम राजधानी प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा पहुंची, जहां उसने यह जानने की कोशिश की कि लॉक डाउन लगाए जाने का कितना असर लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर देखने को मिल रहा है.

प्रयागराज की तरफ जाने वाली गाड़ियों की संख्या मात्र 2%
टोल के मैनेजर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया, कि जनता ने जनता कर्फ्यू का तो भरपूर स्वागत किया. वहीं उसके बाद लॉक डाउन का भी असर देखने को मिल रहा है. प्रयागराज और रायबरेली की तरफ से जो भी वाहन आ रहे हैं, उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ियों को ही निकलने दिया जा रहा है. वहीं लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जाने वाली गाड़ियों की बात की जाए तो इनकी संख्या मात्र 2% है.

लखनऊः जनता कर्फ्यू का तो लोगों ने भरपूर समर्थन किया, लेकिन लॉक डाउन के बीच भी लोगों की भीड़ सड़कों पर दिख रही है. लोग बेवजह ही अपने घरों से बाहर निकलकर मटरगश्ती करते हुए नजर आए. हालांकि सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस को हिदायत दी है, कि अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह बाहर घूमता दिखाई दें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

उत्तर प्रदेश किया गया लॉकडाउन
पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, जिसका समर्थन भारत के हर नागरिक ने किया. जनता कर्फ्यू के बाद कई राज्यों में सरकारों द्वारा लॉक डाउन किया गया, जिससे कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके. वहीं उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया है.

लॉकडाउन का दिखा असर

लॉक डाउन का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई
लॉकडाउन का जनता पालन नहीं कर रही थी, जिसके बाद सख्ती दिखाते हुए पुलिस को हिदायत दी गई है, कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना किसी कारण घूमता हुआ मिले तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

टोल प्लाजा पर लॉक डाउन का असर
ईटीवी भारत की टीम राजधानी प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा पहुंची, जहां उसने यह जानने की कोशिश की कि लॉक डाउन लगाए जाने का कितना असर लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर देखने को मिल रहा है.

प्रयागराज की तरफ जाने वाली गाड़ियों की संख्या मात्र 2%
टोल के मैनेजर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया, कि जनता ने जनता कर्फ्यू का तो भरपूर स्वागत किया. वहीं उसके बाद लॉक डाउन का भी असर देखने को मिल रहा है. प्रयागराज और रायबरेली की तरफ से जो भी वाहन आ रहे हैं, उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ियों को ही निकलने दिया जा रहा है. वहीं लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जाने वाली गाड़ियों की बात की जाए तो इनकी संख्या मात्र 2% है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.