ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने बच्चों को बांट दिए छोटे साइज के स्वेटर - परिषदीय विद्यालयों में छात्रों में बांटे गए स्वेटर

यूपी में परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को वितरित किए गए स्वेटरों में साइज की शिकयतें मिल रही हैं. छात्रों को उनके साइज से छोटे स्वेटर दे दिए गए हैं. इस बारे में पूछा गया तो अधिकारी स्वेटर बदलने की बात कह रहे हैं.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 6:47 PM IST

लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण के दौरान हुईं गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. स्वेटर की गुणवत्ता और साइज को लेकर शिकायतें मिली हैं. शिक्षा विभाग ने स्कूलों के छात्रों को उनके साइज के हिसाब से स्वेटर नहीं दिए हैं. इससे बच्चों को स्वेटर पहने में परेशानी हो रही है. हालांकि, बीएसए ऐसे स्वेटरों को बदलवाने की बात कह रहे हैं.

32 नंबर साइज के बांटे जा रहे स्वेटर

सर्दी के दस्तक देते ही शिक्षा विभाग ने जिले के बेसिक और प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर बांटने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद से ही स्वेटरों के साइज को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आरोप है कि छात्रों की लंबाई के अनुसार स्वेटर नहीं दिए गए. कक्षा 6 से 8 तक के कई छात्रों को छोटे साइज के स्वेटर दे दिए गए हैं. प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के अनुसार कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 26, 28, 30 और 32 साइज तक के स्वेटर आते हैं. कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों को 32, 34, 36 और 38 नंबर तक का स्वेटर आता है. ज्यादातर बच्चों को 32 नंबर साइज के ही स्वेटर दिए जा रहे हैं.

पैकेट में दिया गया स्वेटर
एक अभिभावक ने बताया कि उनका बच्चा कक्षा सात में पढ़ता है और उन्हें 32 नंबर का स्वेटर दे दिया गया है. इसी तरह कक्षा पांच में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता ने बताया कि उन्हें भी 32 नंबर साइज का स्वेटर दिया गया है. अभिभावकों के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वितरित किए जा रहे स्वेटर बंद लिफाफे में बांटे जा रहे हैं. उन पर कोई नाम और साइज नहीं लिखा है.

ये बोले अधिकारी

बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने मांग पत्र भेजा था. उस हिसाब से स्वेटर की पूर्ति कर वितरण किया गया है. ऐसी कोई शिकायत आती है, तो स्वेटर बदल दिया जाएगा.

लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण के दौरान हुईं गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. स्वेटर की गुणवत्ता और साइज को लेकर शिकायतें मिली हैं. शिक्षा विभाग ने स्कूलों के छात्रों को उनके साइज के हिसाब से स्वेटर नहीं दिए हैं. इससे बच्चों को स्वेटर पहने में परेशानी हो रही है. हालांकि, बीएसए ऐसे स्वेटरों को बदलवाने की बात कह रहे हैं.

32 नंबर साइज के बांटे जा रहे स्वेटर

सर्दी के दस्तक देते ही शिक्षा विभाग ने जिले के बेसिक और प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर बांटने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद से ही स्वेटरों के साइज को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आरोप है कि छात्रों की लंबाई के अनुसार स्वेटर नहीं दिए गए. कक्षा 6 से 8 तक के कई छात्रों को छोटे साइज के स्वेटर दे दिए गए हैं. प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के अनुसार कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 26, 28, 30 और 32 साइज तक के स्वेटर आते हैं. कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों को 32, 34, 36 और 38 नंबर तक का स्वेटर आता है. ज्यादातर बच्चों को 32 नंबर साइज के ही स्वेटर दिए जा रहे हैं.

पैकेट में दिया गया स्वेटर
एक अभिभावक ने बताया कि उनका बच्चा कक्षा सात में पढ़ता है और उन्हें 32 नंबर का स्वेटर दे दिया गया है. इसी तरह कक्षा पांच में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता ने बताया कि उन्हें भी 32 नंबर साइज का स्वेटर दिया गया है. अभिभावकों के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वितरित किए जा रहे स्वेटर बंद लिफाफे में बांटे जा रहे हैं. उन पर कोई नाम और साइज नहीं लिखा है.

ये बोले अधिकारी

बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने मांग पत्र भेजा था. उस हिसाब से स्वेटर की पूर्ति कर वितरण किया गया है. ऐसी कोई शिकायत आती है, तो स्वेटर बदल दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.