लखनऊ: चुनाव खत्म होते ही रिवर फ्रंट घोटाले का जिन्न बाहर आ गया है. ईडी ने रिवर फंड घोटाले में फिर पूछताछ का सिलसिला शुरू किया. घोटाले में शामिल आरोपियों को ईडी ने फिर तलब किया. पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर 10 जुलाई से पूछताछ शुरू होगी.
- इस बार सिंचाई विभाग के अफसरों से पूछताछ का सिलसिला शुरू होगा.
- सपा सरकार में हुए रिवरफ्रंट घोटाले में कई बड़े अफसरों के साथ नेताओं की भी जांच होगी.
- बीते जनवरी में ईडी ने दिल्ली लखनऊ समेत पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी.
- ईडी के साथ सीबीआई भी घोटाले में जांच कर रही है.