लखनऊ: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (mafia mukhtar ansari) के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जोनल ऑफिस में कई रियल एस्टेट कारोबारियों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि ईडी ने बीते दिनों मुख्तार अंसारी के गाजीपुर, लखनऊ और दिल्ली के 12 ठिकानों पर छापामारी की थी. इस दौरान लेन-देन के कई प्रमाण मिले थे. इसी आधार पर ईडी ने मुख्तार अंसारी के ससुर, साले, गाजीपुर के प्रॉपर्टी डीलर समेत 6 से अधिक को नोटिस जारी किया था.
दरअसल, मुख्तार के गुर्गे शफीक के साथ काम करने वाली लखनऊ की रियल स्टेट कंपनी के प्रोपराइटर से भी ईडी पूछताछ करेगी. इस दौरान यह पता लगाया जाएगा कि इस कंपनी में किसका पैसा लगा था और कहां पर निवेश किया गया? जिसके बाद ईडी मुख्तार और उसके गैंग के जुड़े सदस्यों की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई करने की तैयारी में है.
अब्बास के खिलाफ ED जारी कर चुकी है लूकआउट नोटिस
वहीं, ईडी मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है. इसके बाद अब अब्बास अंसारी देश छोड़कर नहीं भाग सकेंगे. इससे पहले मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है. इसके अलावा ईडी ने मुख्तार के करीबी लखनऊ के रहने वाले शादाब के खिलाफ भी ये नोटिस जारी किया था.
यह भी पढ़ें- यूपी के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी बढ़ाएगी मैदानी इलाकों में ठंड, जानें आज के मौसम का हाल