ETV Bharat / state

दुमका में ईस्ट जोन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में यूपी की महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने मारी बाजी - दुमका न्यूज

दुमका में तीन दिवसीय ईस्ट जोन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का गुरुवार शाम समापन हो गया. विजेता खिलाड़ियों को खेलमंत्री हफीजुल हसन ने पुरस्कृत किया.

etv bharat
यूपी की महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने मारी बाजी
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:49 PM IST

दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका में आयोजित तीन दिवसीय ईस्ट जोन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आज समापन हुआ. मेंस सिंगल में उत्तर प्रदेश के राजन यादव और वीमेंस सिंगल में उत्तर प्रदेश के ही तनीषा सिंह ने बाजी मारी है. हालांकि, उत्तराखंड के ध्रुव रावत मेंस सिंगल में दूसरे स्थान पर रहे. इन विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री हफीजुल हसन के हाथों पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विधायक प्रदीप यादव के साथ साथ डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल और दुमका जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक उपस्थित थे.

दुमका में ईस्ट जोन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न

यह भी पढ़ेंःदिव्यांग निशा और यश ने एशियन पैरा गेम में जीता मेडल, जानें कहां हुईं सम्मानित

इस चैंपियनशिप में मिक्स डबल में उत्तराखंड के ध्रुव रावत और उन्नति सिंह ने खिताब जीता, जबकि दूसरे स्थान पर प्रणव शर्मा (उत्तराखंड) और तनीषा सिंह (उत्तरप्रदेश ) की जोड़ी रही. वहीं, वीमेंस डबल में यूपी की समृद्धि सिंह और सोनाली सिंह ने खिताब जीती और दूसरे स्थान पर उत्तराखंड की हिमांशी रावत और उन्नति बिष्ट रही. मेंस डबल में ओडिशा के अविनाश मोहंती और आयुष पटनायक चैंपियन बने और उत्तराखंड के शशांक और सोहेल दूसरे स्थान पर रहें.


खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर गंभीर है. खिलाड़ियों के लिए इस तरह का टूर्नामेंट लगातार होना चाहिए, जिससे राज्य में खेल को बढ़ावा मिलेगा. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड कई खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. बैडमिंटन के खेल को बढ़ावा मिलेगा और झारखंड से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका में आयोजित तीन दिवसीय ईस्ट जोन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आज समापन हुआ. मेंस सिंगल में उत्तर प्रदेश के राजन यादव और वीमेंस सिंगल में उत्तर प्रदेश के ही तनीषा सिंह ने बाजी मारी है. हालांकि, उत्तराखंड के ध्रुव रावत मेंस सिंगल में दूसरे स्थान पर रहे. इन विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री हफीजुल हसन के हाथों पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विधायक प्रदीप यादव के साथ साथ डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल और दुमका जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक उपस्थित थे.

दुमका में ईस्ट जोन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न

यह भी पढ़ेंःदिव्यांग निशा और यश ने एशियन पैरा गेम में जीता मेडल, जानें कहां हुईं सम्मानित

इस चैंपियनशिप में मिक्स डबल में उत्तराखंड के ध्रुव रावत और उन्नति सिंह ने खिताब जीता, जबकि दूसरे स्थान पर प्रणव शर्मा (उत्तराखंड) और तनीषा सिंह (उत्तरप्रदेश ) की जोड़ी रही. वहीं, वीमेंस डबल में यूपी की समृद्धि सिंह और सोनाली सिंह ने खिताब जीती और दूसरे स्थान पर उत्तराखंड की हिमांशी रावत और उन्नति बिष्ट रही. मेंस डबल में ओडिशा के अविनाश मोहंती और आयुष पटनायक चैंपियन बने और उत्तराखंड के शशांक और सोहेल दूसरे स्थान पर रहें.


खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर गंभीर है. खिलाड़ियों के लिए इस तरह का टूर्नामेंट लगातार होना चाहिए, जिससे राज्य में खेल को बढ़ावा मिलेगा. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड कई खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. बैडमिंटन के खेल को बढ़ावा मिलेगा और झारखंड से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.