लखनऊ: नए साल पर मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को एक खास तरह की सौगात मिलने जा रही है, जो उनके समय की बचत करेगी. अब मेट्रो स्टेशनों के बाहर यात्रियों को ई-बाइक किराये पर मिल जाएगी.
बेंगलुरु की योलू कंपनी ने एक खास ई-बाइक तैयार की है, जो इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार अभी दिल्ली और मुंबई मेट्रो के साथ इसकी शुरुआत हुई है, जल्द ही राजधानी में भी इसकी शुरुआत होगी.
10 मिनट के चुकाने होंगे 10 रुपये
यात्री मेट्रो स्टेशन के बाहर आकर बैट्री से चलने वाले टू व्हीलर लेकर कहीं भी आ-जा सकेंगे. इस टू व्हीलर का 10 मिनट का किराया 10 रुपये होगा. इसके लिए पैसेंजर को मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करना होगा. इस एप से ही यात्रियों को पेमेंट भी करना होगा. इसकी खासियत यह है कि यदि किसी ने एक घंटे के लिए वाहन लिया और इसका पेमेंट किया और उसे अधिक समय लग गया तो यह टू-व्हीलर बीच में बंद नहीं होंगे. आप बाद में इसका भुगतान एप से कर सकते हैं. मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट के बीच सभी मेट्रो स्टेशन पर इसे उपलब्ध कराया जाएगा.
एक बार में 65 किलोमीटर तक दौड़ेगी
यह ई-बाइक एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद 65 किलोमीटर तक दौड़ सकती है. इसकी स्पीड भी 25 किलोमीटर तक है. ऐसे में शहर के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं हो सकता, क्योंकि जाम की स्थिति जिस तरह शहर की बनी हुई है, उसमें यह ई-बाइक काफी राहत देगी.
चालान से मिलेगी मुक्ति
इस बाइक की बड़ी खास बात है कि इसे चलाने पर किसी तरह का चालान का भी डर नहीं होगा. इसके साथ ही अगर आप चार पहिया वाहन से कहीं भी जाते हैं तो पार्किंग की दिक्कत आती है. जाम में फंसते हैं, ऐसे में इस ई-बाइक से आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी. इस बाइक को चलाने पर न ही हेलमेट लगाने की जरूरत होगी और न ही लाइसेंस की. यह लोगों के पास एक बेहतर विकल्प है. कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन से बातचीत चल रही है. 2 से 3 महीने के अंदर सभी मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
चोरी का भी नहीं कोई डर
इन वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस लगी है, जिससे इनके चोरी होने का भी डर नहीं है. इसे जैसे ही कोई टच करेगा, उसका मैसेज कंपनी तक पहुंच जाएगा और उसे पकड़ लिया जाएगा. इन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में भी रखा जा सकता है और वहां से भी लोग इसे किराए पर ले सकेंगे. हालांकि कंपनी के अधिकारियों के अनुसार यूपी में इसका संचालन वाइबेल्टी गैप फंडिंग के बगैर संभव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें;-अलीगढ़: पिकअप की टक्कर से महिला की मौत, कई घायल
निश्चित तौर पर जिस तरह से प्रदर्शनी में यह ई-बाइक लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई है. लोग इसे पसंद कर रहे हैं. इससे आने वाले दिनों में जब यह ई-बाइक मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होगी तो यात्री इसका भरपूर फायदा उठाएंगे.