ETV Bharat / state

देशभर में दशहरे की धूम, कोरोना गाइडलाइन के साथ हुआ रावण दहन

कोरोना के बीच देश मना रहा दशहरा.
कोरोना के बीच देश मना रहा दशहरा.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 6:56 AM IST

22:33 October 25

लखनऊ: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया गया. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था. परंपरा अनुसार विजयादशमी को गोधुली बेला में देशभर में दशानन के पुतलों का दहन किया जाता है. इस उपलक्ष्य में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत की दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

मऊ में मनाया गया संघ का स्थापना दिवस.
मऊ में मनाया गया संघ का स्थापना दिवस.

मऊ में दशहरे के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस मनाया गया. इस आयोजन के चलते पूरे नगर क्षेत्र को भगवा रंग के झंडे से सजाया गया. गोरक्ष प्रांत के प्रान्त प्रचारक सुभाष ने बताया कि आज ही के दिन विजयदशमी 1925 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी. संघ 95 वर्षों से बुराई पर अच्छाई को प्रतिस्थापित करने के अभियान में लगा हुआ है.

22:11 October 25

मुजफ्फरनगर में रावण से पहले जलाया गया कोरोना का पुतला.

मुजफ्फरनगर में रावण से पहले कोरोना के पुतले पर में लगाई गई आग.
मुजफ्फरनगर में रावण से पहले कोरोना के पुतले पर में लगाई गई आग.

मुजफ्फरनगर में दशहरे का पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस बार रावण, मेघनाथ, कुम्भकर्ण के पुतलों के साथ कोरोना का पुतला भी बनाया गया था. वहीं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रावण दहन से पहले कोरोना के पुतले में आग लगाई. इस अवसर पर सभी पुतलों को माक्स पहनाकर कोविड-19 के नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया गया. 

21:11 October 25

मुजफ्फरनगर में बच्चों ने घर के वेस्ट मैटिरियल से रावण का पुतला बनाया.

मुजफ्फरनगर में बच्चों ने घर के वेस्ट मैटिरियल से बनाया रावण का पुतला.
मुजफ्फरनगर में बच्चों ने घर के वेस्ट मैटिरियल से बनाया रावण का पुतला.

मुजफ्फरनगर: जिले की साउथ सिविल लाइन कॉलोनी में दशहरे के पर्व पर बच्चों ने घर के वेस्ट मैटिरियल से रावण का पुतला बनाया. बता दें कि इस बार कोरोना के चलते दशहरे के अवसर पर रामलीला के मंचने और रावण दहन की अनुमति नहीं थी. ऐसे में कॉलोनी के बच्चे ने घर के वेस्ट मैटिरियल से रावण का पुतला तैयार कर उसका दहन किया. 

20:24 October 25

प्रयागराज में पीडब्ल्यूएस परिवार ने ऐसे मनाया दशहरा.

प्रयागराज में पीडब्ल्यूएस परिवार ने ऐसे मनाया दशहरा.
प्रयागराज में पीडब्ल्यूएस परिवार ने ऐसे मनाया दशहरा.

प्रयागराज में पीडब्ल्यूएस परिवार ने कोरोना मुक्त विश्व के लिए विजयदशमी के पर्व पर संगम तट पर हवन किया. पीडब्ल्यूएस परिवार के स्वयंसेवक ने रावण के बजाय भ्रष्टाचार, एस्ट्रोसुर, कलयुगी बलात्कारियों व अपराधियों का पुतला दहन करके विजय दशमी मनाई. 

20:15 October 25

बहराइच में कोरोना के चलते रावण दहन नहीं किया गया. इसको लेकर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बहराइच में कोरोना के चलते नहीं हुआ रावण दहन.
बहराइच में कोरोना के चलते नहीं हुआ रावण दहन.

बहराइच में इस बार कोरोना के चलते रावण दहन नहीं हुआ. इससे 115 साल से चली आ रही परंपरा टूट गई. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर अनुमति देने में विलंब करने का आरोप लगाया  है. 

20:13 October 25

इटावा के जसवंतनगर में कोरोना के चलते रावण दहन हुआ.

इटावा में जसवंतनगर में नहीं हुआ रावण दहन.
इटावा में जसवंतनगर में नहीं हुआ रावण दहन.

इटावा के जसवंतनगर कस्बे में होने वाली 168 साल पुरानी रामलीला के बाद रावण दहन इस बार कोरोना के चलते नहीं हो सका. इससे रामलीला में राम, लक्ष्मण, सीता और रावण के किरदार निभाने वाले कलाकारों में रोष है. कलाकारों का कहना है कि सरकार की अनुमति के बाद भी प्रशासन ने रावण दहन की अनुमति नहीं दी.  

19:57 October 25

काशी के बेनियाबाग मैदान में कोरोना के चलते रावण दहन नहीं किया गया.

काशी के बेनियाबाग मैदान में कोरोना के चलते नहीं हुआ रावण दहन.
काशी के बेनियाबाग मैदान में कोरोना के चलते नहीं हुआ रावण दहन.

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण धार्मिक नगरी काशी में दशहरे का रंग फीका पड़ गया. काशी के बेनियाबाग मैदान में सन 1952 से शुरू हुई रावण दहन की परंपरा का निर्वहन इस बार कोरोना के चलते नहीं हो सका. इससे काशीवासियों में मायूसी देखने को मिली.

19:36 October 25

बिजनौर के रामलीला मैदान में रावण दहन हुआ.

बिजनौर के रामलीला मैदान में हुआ रावण दहन.
बिजनौर के रामलीला मैदान में हुआ रावण दहन.

बिजनौर के रामलीला मैदान में दशहरे के अवसर पर रावण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया. इस दौरान रामलीला मैदान में लोगों की भारी भीड़ जमा थी. पुलिस ने रावण दहन के दौरान रामलीला में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे. रामलीला मैदान में सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया था.

19:29 October 25

वाराणसी में मां के भक्तों ने कन्या भोज का आयोजन किया.

काशी में कन्या भोज का आयोजन किया गया.
काशी में कन्या भोज का आयोजन किया गया.

वाराणसी में महिलाओं के प्रति सम्मान के रूप में मनाए जाने वाले महापर्व नवरात्रि के नवमी तिथि पर कन्या पूजन का विधान है. नवरात्रि के नौ दिन मां के अलग-अलग रूपों के पूजन के बाद अंतिम दिन कन्या पूजन किया जाता है. इसी परंपरा को निभाते हुए आज काशी में मां के भक्तों ने कन्या भोज का आयोजन किया. 

19:21 October 25

मथुरा में हर्षोल्लास के साथ दशहरे का पर्व मनाया गया.

मथुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरे का पर्व.
मथुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरे का पर्व.

मथुरा: कान्हा की नगरी वृंदावन में अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी क्रम में सुनरख मार्ग स्थित श्रीराम फार्म हाउस पर विजयादशमी पर्व के पावन मौके पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  

19:13 October 25

सुलतानपुर के रामलीला मैदान में प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन किया गया.

सुलतानपुर में प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन किया गया.
सुलतानपुर में प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन किया गया.

सुलतानपुर में दशहरे के अवसर पर रामलीला मैदान में प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन किया गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसके साथ ही आम लोगों को रामलीला मैदान के भीतर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी थी. 

17:08 October 25

वाराणसी का दुर्गा पंडाल हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहा है.

वाराणसी के दुर्गा पंडाल में दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल.
वाराणसी के दुर्गा पंडाल में दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल.

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दुर्गा पूजा के लिए हर साल बड़ी संख्या में पंडाल सजाए जाते थे, लेकिन इस कोरोना काल मे ये संख्याएं सीमित हो गई है. वहीं हुकुलगंज क्षेत्र में दुर्गा पूजा के लिए रेड स्क्वायर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बनाया गया पंडाल हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहा है.

17:02 October 25

मुजफ्फरनगर में दशहरे के अवसर पर क्रांति सेना ने शस्त्र पूजा की.

दशहरे के अवसर पर क्रांति सेना ने शस्त्र पूजा की.
दशहरे के अवसर पर क्रांति सेना ने शस्त्र पूजा की.

मुजफ्फरनगर में विजयदशमी के अवसर पर क्रांति सेना ने शस्त्र पूजा कर हिंदुत्व की रक्षा की शपथ ली. क्रांति सेना हर वर्ष दशहरे पर शस्त्र पूजा करती है. 

16:52 October 25

लखनऊ में दशहरे पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया.

लखनऊ में दशहरे पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन.
लखनऊ में दशहरे पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन.

लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में विजयदशमी के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. बता दें कि विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन एक पारंपरिक कार्यक्रम है. 

16:41 October 25

मथुरा में लंकापति रावण की विधि-विधान से पूजा की गई.

मथुरा में लंकापति रावण की विधि-विधान से पूजा की गई.
मथुरा में लंकापति रावण की विधि-विधान से पूजा की गई.

मथुरा में दशहरे के अवसर पर सारस्वत समाज के लोगों ने लंकापति रावण की विधि-विधान से पूजा की. इस दौरान यमुना पार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिव की आराधना की गई. इसके बाद दशानंद रावण की आरती उतारी गई. बता दें कि मथुरा में रावण की पूजा की परंपरा दशकों से चली आ रही है. 

16:35 October 25

झांसी में दशहरा पर्व के अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ.

झांसी में दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन.
झांसी में दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन.

झांसी: सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर में दशहरा पर्व के अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ. इसी दौरान कोरोना महामारी को खत्म करने की भी प्रार्थना की गई. क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ ने शंकर सिंह का बगीचा स्थित श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर में रविवार को यह खास आयोजन किया.

16:20 October 25

प्रयागराज में लोग रावण के पुतले में कोरोना का चित्र भी बनाने की मांग कर रहे हैं.

रावण के पुतले में कोरोना का चित्र भी बनाने की मांग.

प्रयागराज: पूरा विश्व कोरोना महामारी से परेशान है. कोरोना का असर इस दौरान पड़ने वाले त्योहारों पर भी देखने को मिल रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना के चलते रावण के पुतले बनाने वाले कारीगरों को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं लोग इस बार रावण के पुतले में कोरोना वायरस का चित्र भी बनाने की मांग कर रहे हैं.

15:38 October 25

देश भर में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था.

लखनऊ: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था. परंपरा अनुसार विजयादशमी को गोधुली बेला में देशभर में दशानन के पुतलों का दहन किया जाता है. इस उपलक्ष्य में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत की दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. 

22:33 October 25

लखनऊ: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया गया. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था. परंपरा अनुसार विजयादशमी को गोधुली बेला में देशभर में दशानन के पुतलों का दहन किया जाता है. इस उपलक्ष्य में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत की दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

मऊ में मनाया गया संघ का स्थापना दिवस.
मऊ में मनाया गया संघ का स्थापना दिवस.

मऊ में दशहरे के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस मनाया गया. इस आयोजन के चलते पूरे नगर क्षेत्र को भगवा रंग के झंडे से सजाया गया. गोरक्ष प्रांत के प्रान्त प्रचारक सुभाष ने बताया कि आज ही के दिन विजयदशमी 1925 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी. संघ 95 वर्षों से बुराई पर अच्छाई को प्रतिस्थापित करने के अभियान में लगा हुआ है.

22:11 October 25

मुजफ्फरनगर में रावण से पहले जलाया गया कोरोना का पुतला.

मुजफ्फरनगर में रावण से पहले कोरोना के पुतले पर में लगाई गई आग.
मुजफ्फरनगर में रावण से पहले कोरोना के पुतले पर में लगाई गई आग.

मुजफ्फरनगर में दशहरे का पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस बार रावण, मेघनाथ, कुम्भकर्ण के पुतलों के साथ कोरोना का पुतला भी बनाया गया था. वहीं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रावण दहन से पहले कोरोना के पुतले में आग लगाई. इस अवसर पर सभी पुतलों को माक्स पहनाकर कोविड-19 के नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया गया. 

21:11 October 25

मुजफ्फरनगर में बच्चों ने घर के वेस्ट मैटिरियल से रावण का पुतला बनाया.

मुजफ्फरनगर में बच्चों ने घर के वेस्ट मैटिरियल से बनाया रावण का पुतला.
मुजफ्फरनगर में बच्चों ने घर के वेस्ट मैटिरियल से बनाया रावण का पुतला.

मुजफ्फरनगर: जिले की साउथ सिविल लाइन कॉलोनी में दशहरे के पर्व पर बच्चों ने घर के वेस्ट मैटिरियल से रावण का पुतला बनाया. बता दें कि इस बार कोरोना के चलते दशहरे के अवसर पर रामलीला के मंचने और रावण दहन की अनुमति नहीं थी. ऐसे में कॉलोनी के बच्चे ने घर के वेस्ट मैटिरियल से रावण का पुतला तैयार कर उसका दहन किया. 

20:24 October 25

प्रयागराज में पीडब्ल्यूएस परिवार ने ऐसे मनाया दशहरा.

प्रयागराज में पीडब्ल्यूएस परिवार ने ऐसे मनाया दशहरा.
प्रयागराज में पीडब्ल्यूएस परिवार ने ऐसे मनाया दशहरा.

प्रयागराज में पीडब्ल्यूएस परिवार ने कोरोना मुक्त विश्व के लिए विजयदशमी के पर्व पर संगम तट पर हवन किया. पीडब्ल्यूएस परिवार के स्वयंसेवक ने रावण के बजाय भ्रष्टाचार, एस्ट्रोसुर, कलयुगी बलात्कारियों व अपराधियों का पुतला दहन करके विजय दशमी मनाई. 

20:15 October 25

बहराइच में कोरोना के चलते रावण दहन नहीं किया गया. इसको लेकर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बहराइच में कोरोना के चलते नहीं हुआ रावण दहन.
बहराइच में कोरोना के चलते नहीं हुआ रावण दहन.

बहराइच में इस बार कोरोना के चलते रावण दहन नहीं हुआ. इससे 115 साल से चली आ रही परंपरा टूट गई. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर अनुमति देने में विलंब करने का आरोप लगाया  है. 

20:13 October 25

इटावा के जसवंतनगर में कोरोना के चलते रावण दहन हुआ.

इटावा में जसवंतनगर में नहीं हुआ रावण दहन.
इटावा में जसवंतनगर में नहीं हुआ रावण दहन.

इटावा के जसवंतनगर कस्बे में होने वाली 168 साल पुरानी रामलीला के बाद रावण दहन इस बार कोरोना के चलते नहीं हो सका. इससे रामलीला में राम, लक्ष्मण, सीता और रावण के किरदार निभाने वाले कलाकारों में रोष है. कलाकारों का कहना है कि सरकार की अनुमति के बाद भी प्रशासन ने रावण दहन की अनुमति नहीं दी.  

19:57 October 25

काशी के बेनियाबाग मैदान में कोरोना के चलते रावण दहन नहीं किया गया.

काशी के बेनियाबाग मैदान में कोरोना के चलते नहीं हुआ रावण दहन.
काशी के बेनियाबाग मैदान में कोरोना के चलते नहीं हुआ रावण दहन.

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण धार्मिक नगरी काशी में दशहरे का रंग फीका पड़ गया. काशी के बेनियाबाग मैदान में सन 1952 से शुरू हुई रावण दहन की परंपरा का निर्वहन इस बार कोरोना के चलते नहीं हो सका. इससे काशीवासियों में मायूसी देखने को मिली.

19:36 October 25

बिजनौर के रामलीला मैदान में रावण दहन हुआ.

बिजनौर के रामलीला मैदान में हुआ रावण दहन.
बिजनौर के रामलीला मैदान में हुआ रावण दहन.

बिजनौर के रामलीला मैदान में दशहरे के अवसर पर रावण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया. इस दौरान रामलीला मैदान में लोगों की भारी भीड़ जमा थी. पुलिस ने रावण दहन के दौरान रामलीला में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे. रामलीला मैदान में सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया था.

19:29 October 25

वाराणसी में मां के भक्तों ने कन्या भोज का आयोजन किया.

काशी में कन्या भोज का आयोजन किया गया.
काशी में कन्या भोज का आयोजन किया गया.

वाराणसी में महिलाओं के प्रति सम्मान के रूप में मनाए जाने वाले महापर्व नवरात्रि के नवमी तिथि पर कन्या पूजन का विधान है. नवरात्रि के नौ दिन मां के अलग-अलग रूपों के पूजन के बाद अंतिम दिन कन्या पूजन किया जाता है. इसी परंपरा को निभाते हुए आज काशी में मां के भक्तों ने कन्या भोज का आयोजन किया. 

19:21 October 25

मथुरा में हर्षोल्लास के साथ दशहरे का पर्व मनाया गया.

मथुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरे का पर्व.
मथुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरे का पर्व.

मथुरा: कान्हा की नगरी वृंदावन में अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी क्रम में सुनरख मार्ग स्थित श्रीराम फार्म हाउस पर विजयादशमी पर्व के पावन मौके पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  

19:13 October 25

सुलतानपुर के रामलीला मैदान में प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन किया गया.

सुलतानपुर में प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन किया गया.
सुलतानपुर में प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन किया गया.

सुलतानपुर में दशहरे के अवसर पर रामलीला मैदान में प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन किया गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसके साथ ही आम लोगों को रामलीला मैदान के भीतर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी थी. 

17:08 October 25

वाराणसी का दुर्गा पंडाल हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहा है.

वाराणसी के दुर्गा पंडाल में दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल.
वाराणसी के दुर्गा पंडाल में दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल.

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दुर्गा पूजा के लिए हर साल बड़ी संख्या में पंडाल सजाए जाते थे, लेकिन इस कोरोना काल मे ये संख्याएं सीमित हो गई है. वहीं हुकुलगंज क्षेत्र में दुर्गा पूजा के लिए रेड स्क्वायर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बनाया गया पंडाल हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहा है.

17:02 October 25

मुजफ्फरनगर में दशहरे के अवसर पर क्रांति सेना ने शस्त्र पूजा की.

दशहरे के अवसर पर क्रांति सेना ने शस्त्र पूजा की.
दशहरे के अवसर पर क्रांति सेना ने शस्त्र पूजा की.

मुजफ्फरनगर में विजयदशमी के अवसर पर क्रांति सेना ने शस्त्र पूजा कर हिंदुत्व की रक्षा की शपथ ली. क्रांति सेना हर वर्ष दशहरे पर शस्त्र पूजा करती है. 

16:52 October 25

लखनऊ में दशहरे पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया.

लखनऊ में दशहरे पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन.
लखनऊ में दशहरे पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन.

लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में विजयदशमी के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. बता दें कि विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन एक पारंपरिक कार्यक्रम है. 

16:41 October 25

मथुरा में लंकापति रावण की विधि-विधान से पूजा की गई.

मथुरा में लंकापति रावण की विधि-विधान से पूजा की गई.
मथुरा में लंकापति रावण की विधि-विधान से पूजा की गई.

मथुरा में दशहरे के अवसर पर सारस्वत समाज के लोगों ने लंकापति रावण की विधि-विधान से पूजा की. इस दौरान यमुना पार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिव की आराधना की गई. इसके बाद दशानंद रावण की आरती उतारी गई. बता दें कि मथुरा में रावण की पूजा की परंपरा दशकों से चली आ रही है. 

16:35 October 25

झांसी में दशहरा पर्व के अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ.

झांसी में दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन.
झांसी में दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन.

झांसी: सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर में दशहरा पर्व के अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ. इसी दौरान कोरोना महामारी को खत्म करने की भी प्रार्थना की गई. क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ ने शंकर सिंह का बगीचा स्थित श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर में रविवार को यह खास आयोजन किया.

16:20 October 25

प्रयागराज में लोग रावण के पुतले में कोरोना का चित्र भी बनाने की मांग कर रहे हैं.

रावण के पुतले में कोरोना का चित्र भी बनाने की मांग.

प्रयागराज: पूरा विश्व कोरोना महामारी से परेशान है. कोरोना का असर इस दौरान पड़ने वाले त्योहारों पर भी देखने को मिल रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना के चलते रावण के पुतले बनाने वाले कारीगरों को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं लोग इस बार रावण के पुतले में कोरोना वायरस का चित्र भी बनाने की मांग कर रहे हैं.

15:38 October 25

देश भर में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था.

लखनऊ: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था. परंपरा अनुसार विजयादशमी को गोधुली बेला में देशभर में दशानन के पुतलों का दहन किया जाता है. इस उपलक्ष्य में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत की दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. 

Last Updated : Oct 26, 2020, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.