लखनऊः पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त और मार्ग में परिवर्तन किया है. ये जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि दरभंगा से 29 जनवरी को चलने वाली दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी. वहीं अमृतसर से 31 जनवरी को चलने वाली अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी.
इस रास्ते से जाएंगी ट्रेनें
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अमृतसर से 29 जनवरी को चलने वाली अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर जंडियाला व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर तरनतारन व्यास के रास्ते चलाई जाएगी. जयनगर से 29 जनवरी को चलने वाली जयनगर अमृतसर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग व्यास जंडियाला अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास तरनतारन अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी.
अमृतसर के रास्ते से जाएंगी ये ट्रेनें
वहीं अमृतसर से 29 जनवरी को चलने वाली अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर जंडियाला व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर तरनतारन व्यास के रास्ते चलाई जाएगी. न्यू जलपाईगुड़ी से 29 जनवरी को चलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग व्यास जंडियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी.