ETV Bharat / state

हमीरपुर में पत्रकारों को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में सपा ने सरकार को घेरा, ट्वीट में लिखी ऐसी बात

Journalists Stripped and Beaten : नगर पंचायत में धांधली की खबर उजागर करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष की सह पर पिटाई की गई.

हमीरपुर में पत्रकारों से मारपीट.
हमीरपुर में पत्रकारों से मारपीट. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 11:04 PM IST

हमीरपुर : जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बे में बीती 27 अक्टूबर को दो पत्रकारों के साथ हुई बर्बर मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शेष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. दूसरी ओर पीड़ितों ने शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलकर रविवार रात हुई घटना की शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस पहले ही दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर चुकी है और चेयरमैन पक्ष के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उधर पत्रकारों को प्रताड़ित करने के इस मामले को सपा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर निंदा की है.

हमीरपुर में पत्रकारों को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)



बता दें, सरीला कस्बे में बीती 27 अक्टूबर को नगर पंचायत अध्यक्ष सहित छह नामदर्ज व दो अज्ञात साथियों पर दो युवकों को पीटने का आरोप लगा था. घटना के बाद पीड़ितों ने जरिया थाने में तहरीर देकर चेयरमैन पवन अनुरागी, अखिलेश राजपूत, विक्रम यादव, नरेन्द्र विश्वकर्मा, आरके सोनी, आकाश अनुरागी व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. नगर पंचायत अध्यक्ष के दबाब में पत्रकारों के खिलाफ चेयरमैन के पक्ष के आकाश अनुरागी की तहरीर पर पीड़ित अमित द्विवेद्वी व खेड़ा शिलाजीत निवासी शैलेंद्र मिश्रा के खिलाफ लूटपाट व बदनीयती के इरादे से तमंचा लेकर घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों से गालियां देने का मामला दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. जब पीड़ित युवकों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर सारी घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई है तो पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश शुरु की है.


अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता का कहना है कि क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ पिछले रविवार को हुई मारपीट के मामले में एक आरोपी आरके सोनी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

उधर, समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि पत्रकार शैलेंद्र मिश्रा और अमित द्विवेदी को भाजपा नेताओं ने कमरे में निर्वस्त्र करके पीटा और फिर पुलिस की मिलीभगत से फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा दिया. लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को यूपी की भाजपा सरकार में जमकर प्रताड़ित किया जा रहा है. पिटाई हो रही, जान से मारा जा रहा है और मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं.



वहीं क्षेत्रीय पत्रकारों का आरोप है कि नगर पंचायत के चेयरमैन के खिलाफ तमाम सभासद लामबंद हैं. सभासदों ने नगर पंचायत की धांधली को अधिकारियों से शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसको लेकर स्थानीय पत्रकारों ने खबर प्रकाशित की थी. जिससे बौखलाकर सरीला नगर पंचायत के चेयरमैन पवन अनुरागी ने कस्बे के दो पत्रकारों को अपने घर में मुलाकात के बहाने बुलाया और बंधक बना लिया. बीजेपी नेता ने अपने गुर्गों की मदद से दोनों पत्रकारों की निर्वस्त्र कर पिटाई करवा दी. शिकायत करने पर अवैध तमंचा देकर जबरन बनवाए गए वीडीओ वायरल कर दिए. तीन घंटे की पूरी घटना किसी ने कैमरे में रिकार्ड कर वायरल कर दी है.



जबरन शराब पिलाने का भी आरोप : सरीला निवासी अमित द्विवेदी और शैलेन्द्र मिश्रा को सरीला नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी ने अपने एक बाबू की मदद से घर पर बुलाया था. जिसमें अध्यक्ष और पत्रकारों के बीच कम्प्रोमाइज करने की बात की जा रही थी. जब पत्रकार उसके घर पहुंचे तो अध्यक्ष ने अपने गुर्गों की मदद से पहले उन्हें जबरन शराब पिलाई फिर निर्वस्त्र कर उनकी जमकर पिटाई करवा दी. पिटाई का वीडियो भी बनवाया और दूसरा वीडीओ अवैध तमंचा थमाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें : यूपी गजब है : ASP को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़, CDO ने पत्रकार को पीटा

यह भी पढ़ें : फर्जी पत्रकारों की महिला ने की चप्पलों से पिटाई

हमीरपुर : जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बे में बीती 27 अक्टूबर को दो पत्रकारों के साथ हुई बर्बर मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शेष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. दूसरी ओर पीड़ितों ने शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलकर रविवार रात हुई घटना की शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस पहले ही दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर चुकी है और चेयरमैन पक्ष के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उधर पत्रकारों को प्रताड़ित करने के इस मामले को सपा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर निंदा की है.

हमीरपुर में पत्रकारों को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)



बता दें, सरीला कस्बे में बीती 27 अक्टूबर को नगर पंचायत अध्यक्ष सहित छह नामदर्ज व दो अज्ञात साथियों पर दो युवकों को पीटने का आरोप लगा था. घटना के बाद पीड़ितों ने जरिया थाने में तहरीर देकर चेयरमैन पवन अनुरागी, अखिलेश राजपूत, विक्रम यादव, नरेन्द्र विश्वकर्मा, आरके सोनी, आकाश अनुरागी व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. नगर पंचायत अध्यक्ष के दबाब में पत्रकारों के खिलाफ चेयरमैन के पक्ष के आकाश अनुरागी की तहरीर पर पीड़ित अमित द्विवेद्वी व खेड़ा शिलाजीत निवासी शैलेंद्र मिश्रा के खिलाफ लूटपाट व बदनीयती के इरादे से तमंचा लेकर घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों से गालियां देने का मामला दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. जब पीड़ित युवकों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर सारी घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवाई है तो पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश शुरु की है.


अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता का कहना है कि क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ पिछले रविवार को हुई मारपीट के मामले में एक आरोपी आरके सोनी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

उधर, समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि पत्रकार शैलेंद्र मिश्रा और अमित द्विवेदी को भाजपा नेताओं ने कमरे में निर्वस्त्र करके पीटा और फिर पुलिस की मिलीभगत से फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा दिया. लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को यूपी की भाजपा सरकार में जमकर प्रताड़ित किया जा रहा है. पिटाई हो रही, जान से मारा जा रहा है और मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं.



वहीं क्षेत्रीय पत्रकारों का आरोप है कि नगर पंचायत के चेयरमैन के खिलाफ तमाम सभासद लामबंद हैं. सभासदों ने नगर पंचायत की धांधली को अधिकारियों से शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसको लेकर स्थानीय पत्रकारों ने खबर प्रकाशित की थी. जिससे बौखलाकर सरीला नगर पंचायत के चेयरमैन पवन अनुरागी ने कस्बे के दो पत्रकारों को अपने घर में मुलाकात के बहाने बुलाया और बंधक बना लिया. बीजेपी नेता ने अपने गुर्गों की मदद से दोनों पत्रकारों की निर्वस्त्र कर पिटाई करवा दी. शिकायत करने पर अवैध तमंचा देकर जबरन बनवाए गए वीडीओ वायरल कर दिए. तीन घंटे की पूरी घटना किसी ने कैमरे में रिकार्ड कर वायरल कर दी है.



जबरन शराब पिलाने का भी आरोप : सरीला निवासी अमित द्विवेदी और शैलेन्द्र मिश्रा को सरीला नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी ने अपने एक बाबू की मदद से घर पर बुलाया था. जिसमें अध्यक्ष और पत्रकारों के बीच कम्प्रोमाइज करने की बात की जा रही थी. जब पत्रकार उसके घर पहुंचे तो अध्यक्ष ने अपने गुर्गों की मदद से पहले उन्हें जबरन शराब पिलाई फिर निर्वस्त्र कर उनकी जमकर पिटाई करवा दी. पिटाई का वीडियो भी बनवाया और दूसरा वीडीओ अवैध तमंचा थमाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें : यूपी गजब है : ASP को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़, CDO ने पत्रकार को पीटा

यह भी पढ़ें : फर्जी पत्रकारों की महिला ने की चप्पलों से पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.