लखनऊः मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बरगदिया खेड़ा गांव में पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्रामीण आदिवासियों से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं. ऐसी कठोर परिस्थिति में गांव में न तो कोई अधिकारी आया है और न कोई राजनेता.
गावं में बारिश से हो रही समस्याएं-
⦁ गांव में लोग कच्चे मकानों से निकलकर घास-फूस से बनी झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं.
⦁ बारिश की वजह से कच्चे मकान पूरी तरह टूट गए हैं.
⦁ गांव में चलने लायक रास्ता भी नहीं है.
⦁ गांव में स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था भी नहीं है.
⦁ बारिश बच्चों की शिक्षा में भी बाधक बन रही.
बहुत बारिश होने की वजह से घर गिरे जा रहें है. रास्ता भी खराब है. यहां कोई सुनवाई नहीं होती न कोई प्रशासनिक अधिकारी आता है.
-सुनीता देवी (ग्रामीण)