लखनऊ: कोरोना महामारी ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है. इसे देखते हुए पीएम मोदी ने देश भर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान किया है, जिसे लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हजारों की संख्या में लोग पलायन करने को मजबूर हैं. यातायात का साधन बंद होने के चलते पैदल ही लोग अपने घर जाने को मजबूर हैं. स्टेशन पर बसों का इंतजार करते यात्रियों का बुरा हाल हो गया है.
यात्रियों की तकलीफों को देखते प्रशासन कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग बस स्टेशन से बसें चलवा रही है, जिससे कि रास्ते में फंसे यात्री आराम से अपने घर तक पहुंच सके. रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक 3 हजार बसों को संचालित किया जा रहा है. तो वहीं बस स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. इससे कोरोना वायरस के बढ़ने का खतरा बढ़ते जा रहा है.
स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने स्टेशनों पर डॉक्टर की टीम नियुक्त की है. बड़े स्टेशनों पर 2 डॉक्टर की टीम तो वहीं छोटे स्टेशनों पर 1 डॉक्टर की टीम को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: लॉकडाउन में भूखों की मदद कर रहा इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया
जो यात्री काफी दूर से पैदल चलकर आए हैं या फंसे हुए हैं. उन सभी यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए हमने बसों की व्यवस्था की है. सभी बसों को अच्छी तरीके से सैनिटाइज किया जा रहा है. सारे पैसेंजर्स के बीच में एक प्रॉपर डिस्टेंस मेंटेन कराई जा रही है.
-श्वेता सिंह, एआरएम, कैसरबाग बस स्टेशन