लखनऊ : राजधानी में एक बेकाबू कार सवार के राहगीरों को टक्कर मारने की घटना सामने आई है. हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में था.वहां टक्कर मार कर भाग रहे कार चालक को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और चालक को पकड़कर थाने ले गई हैं. दूसरी घटना सुशांत गोल्फ सिटी के 112 मुख्यालय के पास हुई. यहां एक कार पलट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला. दुर्घटना में कार सवार बच्चों को मामूली चोटें आई हैं.
लखनऊ के मड़ियांव थाना अंतर्गत कार सवार ने राहगीरों को टक्कर मार दी और भाग निकला. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भाग निकला, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही कार चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है.
दूसरी ओर सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डायल 112 मुख्यालय के सामने एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें चालक के साथ बच्चे भी मौजूद थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में मौजूद बच्चों और चालक को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में उनका इलाज कराया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई. सभी को मामूली चोटें आई थीं. डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मडियांव में कार सवार ने दो लोगो को टक्कर मार दी थी. जिसमें दो लोग घायल हो गए थे. चालक को पकड़ कर थाने ले जाया गया है. इसके अलावा 112 मुख्यालय के पास कार पलटने की घटना प्रकाश में आई है. हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोट आईं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें :
संदिग्ध का पीछा कर रहे पुलिस वाहन से टकराकर राहगीर की मौत, घटना छुपाने पर हटे इंस्पेक्टर
लखनऊ में हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा