लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम पर चालकों की हड़ताल का बड़ा असर पड़ा है. नए साल के पहले दिन सोमवार को तो बसों का संचालन प्रभावित रहा ही, दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल का असर जारी है. प्रदेश भर में मंगलवार एक बजे तक का परिवहन निगम ने जो आंकड़ा निकाला है. इसमें कल 41 फीसद बसों का ही संचालन अब तक हुआ है. यात्रियों को बस स्टेशनों पर बसों के अभाव में भटकना पड़ रहा है. बस चालकों की हड़ताल से रोडवेज को दो दिन में 15 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. हड़ताल के दूसरे दिन रोडवेज की 5387 बसों में से 3202 बसों का संचालन हुआ. लखनऊ की बात करें तो 520 बसों में से 172 बसें रूट पर रवाना की गई हैं.
लखनऊ से चल रहीं सिर्फ 172 बसें : लखनऊ रीजन की बात की जाए तो रोजाना 1000 से ज्यादा बसों का संचालन होता है. हड़ताल के चलते 520 बसों में से सिर्फ 172 बसें ही संचालित हो पा रही हैं. करीब ढाई सौ अनुबंधित बसें भी चलती हैं, लेकिन काफी कम बसें संचालित की गई हैं. लखनऊ में कुल 33 प्रतिशत बसें संचालित हुई हैं. हरदोई रीजन में सिर्फ चार फीसद बसों का संचालन हुआ. गोरखपुर रीजन में महज आठ फीसद बसें ही रूट पर रवाना की जा सकीं.
दूसरे दिन भी चालकों से हुई अभद्रता : हड़ताल के दूसरे दिन भी रोडवेज के चालकों ने बस संचालन करने पर विरोध किया है. कई जगह चालकों से अभद्रता की भी बात सामने आई है. प्रदेश के कुछ इलाकों में यात्रियों और चालकों के साथ ट्रक चालकों ने गलत व्यवहार किया है. इसी वजह से चालक रूट पर बसें ले जाने से भी कतरा रहे हैं. वहीं लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने अनुबंधित बस मालिकों के साथ बैठक की. अनुबंधित बस मालिकों से कहा कि अफवाहों में बिल्कुल न आएं. चालकों से बसों का संचालन कराएं. इसके बाद अनुबंधित बस मालिकों ने भी क्षेत्रीय प्रबंधक को भरोसा दिया कि बसों का संचालन कराया जाएगा. कई अनुबंधित बस मालिकों ने चालकों को बुलाकर रूट पर बसें रवाना कीं.
यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रहीं बसें : उत्तर प्रदेश रोडवेज मजदूर संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि लगातार कैसरबाग बस स्टेशन से बसों का संचालन कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है. यात्रियों को दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. सुबह से तीन दर्जन से ज्यादा बसें रूट पर रवाना भी की गई हैं. यात्रियों की संख्या बस स्टेशन पर कम है, क्योंकि सभी को यह पता चल गया है कि हड़ताल चल रही है. लिहाजा जो भी यात्री बस स्टेशन पर बस पकड़ने के लिए आ रहे हैं उन्हें बस सेवा उपलब्ध कराकर भेजा जा रहा है.
अब तक हुआ 15 करोड़ का नुकसान : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि कल की तुलना में आज (मंगलवार) ज्यादा बसें रूट पर संचालित की गई हैं. अभी तक 41% बसों की रिपोर्ट है जो रूट पर भेजी गई हैं. शाम तक 50 से 60% बसों का संचालन शुरू होने की संभावना है. दो दिनों में अगर नुकसान की बात करें तो लगभग 15 करोड़ का नुकसान परिवहन निगम को उठाना पड़ा है.
बागपत में ट्रक व अनुबंधित बसों के ड्राइवरों की हड़ताल जारी, यात्री व व्यापारी परेशान