लखनऊ: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय को एक मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह की ओर से उक्त आदेश जारी किए गए हैं. इसके पहले भाषा विश्वविद्यालय की ओर से भी संस्थान को 1 मई तक बंद करने के आदेश दिए गए थे. कुलसचिव की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि 26 अप्रैल से 01 मई तक विश्वविद्यालय बंद किया जाता है. कोई भी शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा. कभी भी किसी को जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय बुलाया जा सकता है.
शिक्षण संस्थानों में तेजी से फैला संक्रमण
राजधानी के शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. सोमवार को ही जय नारायण पीजी कॉलेज के एक वरिष्ठ शिक्षक की संक्रमण के चलते मौत हो गई थी. डीएवी डिग्री कॉलेज, विद्यांत पीजी कॉलेज जैसे तमाम कॉलेजों को कर्मचारियों के लिए भी बंद कर दिया गया है. यहां जरूरत पड़ने पर ही संबंधित कर्मचारी को संस्थान में आवश्यक कार्यो के लिए बुलाया जा रहा है. उधर, शिक्षकों की ओर से ऑनलाइन क्लासेज भी बंद किए जाने की मांग की जा रही है.
पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया बीकॉम और बीए थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट
एलयू में भी लागू होगी व्यवस्था
भाषा विश्वविद्यालय, शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में भी इस व्यवस्था को लागू किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. कर्मचारियों की मांग है कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं होती, उनके लिए वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की व्यवस्था लागू कर दी जाए. लखनऊ विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों और कर्मचारियों का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो चुका है. इसको लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों में खौफ का माहौल है.