लखनऊ: हाल ही में भारतीय हॉकी टीम की चयन समिति के सदस्य बनाए गए डॉ. आरपी सिंह को अब हॉकी इंडिया ने एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है. यूपी हॉकी के महासचिव और उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह को अब हॉकी इंडिया ने अपनी हाई परफारमेंस एंड डेवलपमेंट कमेटी का चेयरमैन बनाया है. इसके साथ ही यूपी से किसी खेल शख्सियत को हॉकी इंडिया में पहली बार इतना महत्वपूर्ण ओहदा दिया गया है.
एक फरवरी से लागू होगा मनोनयन
इस बारे में हॉकी इंडिया की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुश्री एलीना नार्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मनोनयन एक फरवरी से लागू होगा. डॉ. आरपी सिंह अब हर वर्ग की हॉकी टीमों जैसे सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग की पुरुष व महिला टीमों के प्रदर्शन की भी परख करें. उनकी अगुवाई में हाई परफारमेेंस एंड डेवलपमेंट कमेटी इसमें सुधार के साथ प्रशिक्षण में और बेहतरी करने के साथ हॉकी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए भी काम आगे बढ़ाएगी. इस बीच यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पांडेय ने डॉ. आरपी सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इससे आने वाले समय में भारतीय हॉकी की बेहतरी के साथ यूपी हॉकी के लिए और बेहतर माहौल तैयार होगा.
कौन हैं डॉ. आरपी सिंह
वर्तमान में यूपी सरकार के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह भारतीय हॉकी टीम के भी कप्तान रहे हैं. वे दो एशियन गेम्स (सियोल एशियन गेम्स 1986, बीजिंग एशियन गेम्स-1990), एशिया कप-1989) के भी पदक विजेता रहे हैं. उन्होंने विश्व कप (1986 लन्दन, 1990 लाहौर) में भी हिस्सा लिया है. डॉ. आरपी सिंह यूपी हॉकी के भी सचिव रह चुके हैं. सुल्तान अजलान शाह जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की गोल्ड मेडलिस्ट टीम के भी वे सदस्य रहे हैं.
डॉ.आरपी सिंह सब जूनियर नेशनल, जूनियर नेशनल, स्कूल नेशनल, सीनियर नेशनल व सीनियर नेशनल गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. उनकी देख-रेख में 2016 में लखनऊ जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप हुआ था, जिसमें भारत चैंपियन बना था. इसके बाद 2019 में हुई इंडो-फ्रांस महिला हॉकी टेस्ट सीरीज के साथ ही कई नेशनल चैंपियनशिप का सफल आयोजन भी उनकी देख-रेख में हुआ है.