लखनऊ : प्रोफेसर डॉ. संजय सिंह को डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया. विशेष सचिव उच्च शिक्षा गिरिजेश कुमार त्यागी ने जारी आदेश में कहा है कि प्रोफेसर संजय सिंह को आगामी छह महीने या अगले कुलपति की नियुक्ति होने तक विश्वविद्यालय के कुलपति के दायित्व निर्वहन करने की जिम्मेदारी दी गई है.
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. एसके भटनागर का कार्यकाल चार जून को समाप्त हो गया था. इसके बाद से विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली चल रहा था. शासन ने नए कुलपति की नियुक्ति होने तक प्रोफेसर सिंह को वरिष्ठता के आधार पर जिम्मेदारी सौंपी है. डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय प्रदेश का इकलौता राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के दूसरे भागों सभी विद्यार्थी प्रतिष्ठित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के जरिए यहां पर प्रवेश पाते हैं.
पांच साल कुलपति रहे प्रोफेसर भटनागर, अंत समय में शिक्षकों से बढ़ा विवाद
प्रोफेसर सुधीर कुमार भटनागर 5 साल तक कुलपति नियुक्त रहे. इनके कार्यकाल के अंतिम दिनों में शिक्षकों की पदोन्नति व उनके स्थायीकरण की मांग को लेकर मामला काफी बिगड़ गया था. हालात ऐसे हो गए थे कि शिक्षक कार्य बहिष्कार तक की तैयारी कर चुके थे. बाद में कुलपति व शिक्षकों के बीच सहमति के बाद मामला शांत हुआ. बीते पांच साल में प्रोफेसर भटनागर विश्वविद्यालय में कोई भी नई गतिविधि वह चीजें शुरू करने में विशेष रुचि नहीं दिखाई. बीते पांच साल में विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह तक नहीं आयोजित करा सके.
यह भी पढ़ें : लखनऊ नगर निगम में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा आया सामने, निजी संस्था के खिलाफ तहरीर