लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीजों की ओपीडी और इमरजेंसी के बारे में जानकारी देने के लिए संस्थान द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यह हेल्पलाइन नंबर अस्पताल में डॉक्टरों से संबंधित ओपीडी और समय आदि को निर्धारित करने और इमरजेंसी की हालत में सावधानियां बरतने समेत तमाम बातों की जानकारी देने के लिए जारी की गई है.
राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान मीडिया प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए संस्थान ने जन सामान्य मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए मरीज अपने संबंधित डॉक्टर की ओपीडी का दिन और उनसे समय ले सकते हैं. इसके साथ ही घर पर मेडिकेशन के दौरान किन दिशा निर्देशों का पालन करना है. इसके बारे में भी जानकारी इसी हेल्पलाइन नंबर के द्वारा डॉक्टर से ली जा सकती है.
इसके अलावा डॉ. सिंह ने बताया कि इन हेल्पलाइन नंबर्स पर इमरजेंसी सुविधाओं की जानकारी और सावधानी भी मरीजों को दी जा रही है. उन्होंने बताया कि कई मरीजों को इस बात की जानकारी नहीं है कि इमरजेंसी के दौरान कौन से विभाग खुले हैं. ऐसे में इन नंबरों पर फोन कर वह इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: क्वारंटाइन लोगों को सरकारी स्कूलों से खाने के बर्तन होंगे उपलब्ध, डीएम ने दिए आदेश
लोहिया संस्थान में सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 8176007231 और 81760 07241 पर कॉल कर सकते हैं. रविवार के दिन और अन्य दिनों में उपरोक्त नंबर न लगने की अवस्था में 0522-6692000 और 0522-6692001 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.