लखनऊ: प्रदेश में रविवार को दूसरी बार यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2 का आयोजन किया गया. इसमें गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. यूपी सरकार ने बताया कि इस बार 65 हजार करोड़ रुयपे का इन्वेस्टमेंट प्रदेश में किया जाएगा.
प्रदेश सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिरकत करने देश के जाने माने हार्ट सर्जन डॉ. नरेश त्रेहन ने इस मौके पर लखनऊ से अपने भावनात्मक रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि मेदांता अस्पताल लखनऊ में 13 से 15 हजार लोगों को रोजगार देने जा रहा है.
- दूसरी ग्राउंड सेरेमनी के उद्घाटन सत्र में कई बड़ी कंपनियों के चेयरमैन और डॉयरेक्टर उपस्थित रहे.
- इस मौके पर डॉयरेक्टरों ने प्रदेश में पूंजी निवेश को लेकर अपने फैसलों की चर्चा की.
- प्रदेश सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हार्ट सर्जन डॉ. नरेश त्रेहन ने शिरकत की.
हार्ट सर्जन डॉ. नरेश त्रेहन ने बताया कि लखनऊ से उनका अपना भावनात्मक रिश्ता है. उनकी शिक्षा-दीक्षा लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से हुई है. उन्होंने कहा कि जब सीजीएमसी से पढ़ाई पूरी कर वह अमेरिका आगे की पढ़ाई करने के लिए गए तो उसी समय उनके मन में एक कसक थी कि वह लौटकर लखनऊ के लिए कुछ करेंगे. उन्होंने कहा कि अक्टूबर में लखनऊ मेदांता की शुरुआत हो रही है. 1,000 बेड का हॉस्पिटल लोगों को सस्ती चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराएगा. साथ ही शहर और आसपास के 13 से 15 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मुहैया कराने में भी सहायक बनेगा.