लखनऊ : सर्दी और कोहरे का असर दर्जनों ट्रेनों पर पड़ रहा है. ट्रेनें एक या दो नहीं बल्कि 10 से 12 घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं. ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का प्लेटफार्म पर बुरा हाल है. कई ट्रेनें रेलवे को ज्यादा लेट (Dozens of trains late due to fog) होने के चलते निरस्त भी करनी पड़ रही हैं. आलम यह है कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों को ट्रेन की प्रतीक्षा में डॉरमेट्री या प्लेटफार्म पर ही कई घंटे बिताने पड़ रहे हैं. बुधवार को भी दर्जन भर ट्रेनों के लेट चलने का सिलसिला जारी रहा.
ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बुधवार को भी 12 से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट पहुंचीं. इनमें 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से आई. इसके अलावा 13307 किसान एक्सप्रेस नौ घंटे, 14512 नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे, 13009 दून एक्सप्रेस पांच घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस नौ घंटे, 12556 गोरखधाम चार घंटे, 13006 अमृतसर-हावड़ा साढ़े पांच घंटे, 15623 कामाख्या करीब तीन घंटे और 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से पहुंची. देर रात रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेनों का तो और भी बुरा हाल है. स्टेशन पर पहले से ही प्लेटफार्म पर लगी ट्रेनों को आगे की ट्रेन से सिग्नल नहीं मिल पाने के चलते बढ़ाया नहीं जा सकता, वहीं पीछे से आने वाली ट्रेन को स्टेशन पर पहुंचने के चलते घंटों आउटर पर ही रोका जा रहा है, जिससे यात्रियों को और भी दिक्कत हो रही है.
कोहरे के चलते तमाम यात्री ट्रेन ज्यादा लेट होने के चलते रिजर्वेशन कैंसिल कराकर दिन की यात्रा बस से पूरी कर रहे हैं. दिन में कोहरा न होने के चलते बसें अपने सही समय से गंतव्य के लिए रवाना हो रही हैं.
यह भी पढ़ें : बसपा की प्रदेश स्तरीय बैठक 30 को, मायावती जारी करेंगी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश