लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) आगामी 28 व 29 अक्टूबर को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का आयोजन करने जा रहा है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आज से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग की तरफ से सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड उनके ऑफिशियल ईमेल एड्रेस पर भेज दिया गया है. इसके अलावा अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर भी लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ज्ञात हो कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 दिन 28 व 29 अक्टूबर को चार पालियों में आयोजित की जा रही हैं, जिसमें पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक व दूसरी पारी दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी. इस परीक्षा में इस बार करीब 20.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.
डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड : एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर होम पेज पर यूपी पीईटी-2023 पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थी को इस लिंक पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या रजिस्टर्ड मोबाइल के माध्यम से लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसका वह प्रिंट आउट ले सकते हैं. आयोग की तरफ से निर्देश दिया गया के अभ्यर्थी कम से कम दो एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लें. इसके अलावा आयोग ने सभी अभ्यर्थियों के ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड भेजा है, जिसे डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर का प्रयोग करना होगा. आयोग की ओर से निर्देश दिया गया कि जो भी अभ्यर्थी परीक्षा के दिन अपना एडमिट कार्ड लाना भूल जाएंगे. उन्हें किसी भी हाल में परीक्षा में नहीं शामिल होने दिया जाएगा.