ETV Bharat / state

Train Schedule : दोहरीकरण से दो दर्जन ट्रेनों का कई दिन बदला रहेगा रास्ता, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य शुरू किया जाना है. जिसके चलते दून समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन बदले मार्ग से किया जाएगा.

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:41 PM IST

a
a

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जाफराबाद रेलखंड के गोसाईगंज-अलनाभारी-बिल्हार घाट-दर्शन नगर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य कराया जाएगा. इस कारण नॉन इंटरलाॅकिंग होने से दून समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन बदले मार्ग से किया जाएगा. इससे यात्रियों की परेशानी में इजाफा होगा.



उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 13009/10 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 13307/08 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस 18 से 25 मार्च तक, 18103 टाटा अमृतसर एक्सप्रेस 20 व 22 मार्च, 18104 अमृतसर टाटा एक्सप्रेस 22 व 24 मार्च, 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 20 मार्च, 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस 24 मार्च, 15667 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 18 मार्च, 15668 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 22 मार्च को बदले मार्ग प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते संचालित होगी. उन्होंने बताया कि 14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 23 मार्च, 14018 आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस 22 मार्च सुलतानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 19, 23, 24 मार्च को लखनऊ-सुलतानपुर के रास्ते चलेगी. उन्होंने बताया कि 15934 अमृतसर तिनसुकिया एक्सप्रेस 24 मार्च, 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 18 व 25 को लखनऊ-सुलतानपुर-जाफराबाद के रास्ते संचालित होगी. 13483 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 19, 21, 22, 24 मार्च, 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 19, 21, 22, 24 मार्च को लखनऊ-सुलतानपुर-जाफराबाद के रास्ते चलेगी. उन्होंने बताया कि 15715 कटिहार-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 19, 21 व 24 मार्च, 15716 अजमेर-कटिहार गरीब नवाज एक्सप्रेस 20, 21, 23 मार्च को छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 19, 21, 24 व 26 मार्च, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 18, 20, 22 व 25 मार्च को बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.



15025 मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस 19, 21, 26 मार्च, 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस 20 व 24 मार्च को लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते तो 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 24 मार्च और 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह- यूपी में कानून का राज, जल्द पूरे हो जाएंगे 100 एनकाउंटर

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जाफराबाद रेलखंड के गोसाईगंज-अलनाभारी-बिल्हार घाट-दर्शन नगर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य कराया जाएगा. इस कारण नॉन इंटरलाॅकिंग होने से दून समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन बदले मार्ग से किया जाएगा. इससे यात्रियों की परेशानी में इजाफा होगा.



उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 13009/10 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 13307/08 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस 18 से 25 मार्च तक, 18103 टाटा अमृतसर एक्सप्रेस 20 व 22 मार्च, 18104 अमृतसर टाटा एक्सप्रेस 22 व 24 मार्च, 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 20 मार्च, 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस 24 मार्च, 15667 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 18 मार्च, 15668 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 22 मार्च को बदले मार्ग प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते संचालित होगी. उन्होंने बताया कि 14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 23 मार्च, 14018 आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस 22 मार्च सुलतानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 19, 23, 24 मार्च को लखनऊ-सुलतानपुर के रास्ते चलेगी. उन्होंने बताया कि 15934 अमृतसर तिनसुकिया एक्सप्रेस 24 मार्च, 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 18 व 25 को लखनऊ-सुलतानपुर-जाफराबाद के रास्ते संचालित होगी. 13483 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 19, 21, 22, 24 मार्च, 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 19, 21, 22, 24 मार्च को लखनऊ-सुलतानपुर-जाफराबाद के रास्ते चलेगी. उन्होंने बताया कि 15715 कटिहार-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 19, 21 व 24 मार्च, 15716 अजमेर-कटिहार गरीब नवाज एक्सप्रेस 20, 21, 23 मार्च को छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 19, 21, 24 व 26 मार्च, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 18, 20, 22 व 25 मार्च को बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.



15025 मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस 19, 21, 26 मार्च, 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस 20 व 24 मार्च को लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते तो 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 24 मार्च और 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह- यूपी में कानून का राज, जल्द पूरे हो जाएंगे 100 एनकाउंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.