लखनऊ: राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष मेंं फेरबदल कर दिया गया है. इस फेरबदल की सूचना सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को शुक्रवार को हुई. इस फेरबदल के बाद पूरे अस्पताल परिसर में खलबली मच गई. फेरबदल की सूचना शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजी गई है. साथ ही केजीएमयू से जुड़े सभी संकायों और विभागों को भी इसकी सूचना दी गई है. केजीएमयू के फिजियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष बाजपेई को फैकल्टी इंचार्ज और केजीएमयू के लीगल सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें: यूपी के लाखों हेल्थ-फ्रंट वर्कर्स पर कोरोना का खतरा, नहीं लगवाई दूसरी डोज
इनको मिली नई जिम्मेदारी
- प्रो. मनीष बाजपेयी को फिजियोलॉजी विभाग किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में कानूनी संकाय के रूप में नामित किया गया है. विश्वविद्यालय में उनके अन्य कार्यों के अलावा अगले आदेश तक समीर मिश्रा तत्काल प्रभाव से ट्रॉमा सर्जरी विभाग देखेंगे. आदेश में कहा गया है कि प्रो. समीर मिश्रा, प्रो. मनीष बाजपेयी अगले 3 महीने के लिए समर्थन प्रदान करेंगे.
- प्रो. अनूप कुमार वर्मा, डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सचिव के पद पर तैनात किया गया है. केजीएमयू के वैज्ञानिक कन्वेंशन सेंटर को उनके स्थान पर विश्वविद्यालय में उनके अन्य कार्यों के रूप में नामित किया गया है. आरएएस के प्रो. कुशवाहा तत्काल प्रभाव से श्वसन चिकित्सा विभाग में जाएंगे. प्रो. आरएएस कुशवाहा अगले 3 महीने के लिए प्रो. अनूप कुमार वर्मा को सहायता प्रदान करेंगे.
- प्रो. छतीज श्रीवास्तव, प्रोफेसर न्यूरोसर्जरी विभाग को प्रो. आरएएस के स्थान पर प्रॉक्टर, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रूप में कार्य करने के लिए नामांकित किया गया है. प्रो. कुशवाहा विभाग में अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से श्वसन चिकित्सा विभाग की न्यूरोसर्जरी की जिम्मेदारी संभालेंगे. प्रो. आरएएस कुशवाहा अगले 3 महीने के लिए प्रो. छितिज श्रीवास्तव को सहायता प्रदान करेंगे.
- प्रो. आरएएस कुशवाहा, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अन्य कार्य संभालेंगे. इसके अलावा उन्हें अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से मुख्य प्रोवोस्ट, केजीएमयू के रूप में नामित किया गया है.
- विश्वविद्यालय में प्रो. हरदीप सिंह मल्होत्रा, न्यूरोलॉजी विभाग, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को सह-संकाय प्रभारी, अनुसंधान प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके अन्य कार्य के अलावा अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से नामित किया गया है.
इन लोगों को भेजी गई सूचना
उत्तर प्रदेश के कुलपति और राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव माननीय कुलाधिपति, सभी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / चिकित्सा अधीक्षक, जीएम व एएच, केजीएमयू, केजीएमयू के सभी प्रमुख विभाग, केजीएमयू प्रॉक्टर, केजीएमयू मुख्य प्रोवोस्ट, केजीएमयू के परीक्षा नियंत्रक, केजीएमयू के प्रभारी, ट्रामा सेंटर / कन्वेंशन सेंटर / कलाम सेंटर / न्यू गेस्ट हाउस, संबंधित अधिकारी, केजीएमयू के सभी संकाय सदस्य, केजीएमयू वित्त अधिकारी, केजीएमयू रजिस्ट्रार, सभी नोटिस बोर्ड एवं ऑर्डर बुक को इसकी सूचना भेज दी गई हैं.
बैक डेट में जारी हुआ ऑर्डर
केजीएमयू कुलपति द्वारा किया गया यह फेरबदल 2 अप्रैल 2020 का है. इसको लेकर विभागों में चर्चा है. सभी का कहना है कि आला अधिकारियों ने बैक डेट में ऑर्डर जारी किया है.