ETV Bharat / state

लखनऊ के अस्पतालों की हालत खराब, खुद डॉक्टर हो रहे कोरोना संक्रमित

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. कई अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. राजधानी लखनऊ किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, पीजीआई, राम मनोहर लोहिया अस्पताल समेत कई हॉस्पिटल में अब तक 237 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें 165 डॉक्टर हैं. शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए. केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के कर्मी सुदेश वाल्मीकि और एरा मेडिकल कॉलेज की डॉ. मानसी मिश्रा का कोरोना से निधन हो गया. शुक्रवार को लखनऊ में 2934 नए मरीज मिले, जबकि उत्तरप्रदेश में कुल 9695 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 7:19 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उन अस्पतालों के हालात भी ठीक नहीं हैं, जिन पर इनके इलाज की जिम्मेदारी है. खुद डॉक्टर्स कोरोना संक्रमण के शिकार होते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमित डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

बड़े अस्पतालों के बुरे हाल
शहर के सबसे बड़े माने जाने वाले अस्पताल किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 110 मेडिकल स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसमें 80 डॉक्टर हैं. केजीएमयू कैंपस में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए डॉक्टरों के राउंड के नियमों में बदलाव किया गया है. वहीं पीजीआई में 38 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राममनोहर लोहिया अस्पताल 6 डॉक्टर समेत 9 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके अलावा स्वास्थ्य भवन के 20 कर्मचारी वायरस की चपेट में आए हैं, इनमें से 19 डॉक्टर हैं. डॉक्टर राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल में 5 डॉक्टर समेत 8 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

इसे भी पढ़ेंः KGMU में फैला कोरोना संक्रमण, कोविड अस्पताल में डॉक्टरों के राउंड का बदला नियम

सीएम कर रहे समीक्षा
बता दें कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण लखनऊ समेत 6 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ लगातार आला अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा कर रहे हैं.

लखनऊ में कोरोना संक्रमण
लखनऊ में कोरोना संक्रमण

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक समेत पांच अन्य स्टाफ संक्रमित

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन समेत पांच अन्य स्टाफ संक्रमित हो गया है. उन्हें हाई ग्रेड फीवर होने के चलते एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज ली थी. उनसे पहले बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर के गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी भी संक्रमित होकर अपना इलाज करा रहे हैं. इसी तरह शुक्रवार को सिविल अस्पताल के भी करीब 10 स्टाफ संक्रमित हो गए. सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने बताया कि तीन डॉक्टर, दो-तीन सफाई कर्मी, तीन नर्सें इत्यादि लोग संक्रमित हो गए हैं. इससे पैथोलॉजी का काम भी बाधित हो गया है. वहीं लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि उनके यहां भी कोरोना से छह स्टाफ संक्रमित हो गया है. इसके चलते मरीजों के इलाज में मुश्किल होने लगी है.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उन अस्पतालों के हालात भी ठीक नहीं हैं, जिन पर इनके इलाज की जिम्मेदारी है. खुद डॉक्टर्स कोरोना संक्रमण के शिकार होते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमित डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

बड़े अस्पतालों के बुरे हाल
शहर के सबसे बड़े माने जाने वाले अस्पताल किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 110 मेडिकल स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसमें 80 डॉक्टर हैं. केजीएमयू कैंपस में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए डॉक्टरों के राउंड के नियमों में बदलाव किया गया है. वहीं पीजीआई में 38 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राममनोहर लोहिया अस्पताल 6 डॉक्टर समेत 9 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके अलावा स्वास्थ्य भवन के 20 कर्मचारी वायरस की चपेट में आए हैं, इनमें से 19 डॉक्टर हैं. डॉक्टर राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल में 5 डॉक्टर समेत 8 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

इसे भी पढ़ेंः KGMU में फैला कोरोना संक्रमण, कोविड अस्पताल में डॉक्टरों के राउंड का बदला नियम

सीएम कर रहे समीक्षा
बता दें कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण लखनऊ समेत 6 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ लगातार आला अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा कर रहे हैं.

लखनऊ में कोरोना संक्रमण
लखनऊ में कोरोना संक्रमण

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक समेत पांच अन्य स्टाफ संक्रमित

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन समेत पांच अन्य स्टाफ संक्रमित हो गया है. उन्हें हाई ग्रेड फीवर होने के चलते एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज ली थी. उनसे पहले बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर के गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी भी संक्रमित होकर अपना इलाज करा रहे हैं. इसी तरह शुक्रवार को सिविल अस्पताल के भी करीब 10 स्टाफ संक्रमित हो गए. सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने बताया कि तीन डॉक्टर, दो-तीन सफाई कर्मी, तीन नर्सें इत्यादि लोग संक्रमित हो गए हैं. इससे पैथोलॉजी का काम भी बाधित हो गया है. वहीं लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि उनके यहां भी कोरोना से छह स्टाफ संक्रमित हो गया है. इसके चलते मरीजों के इलाज में मुश्किल होने लगी है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.