ETV Bharat / state

लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, जिंदा महिला मरीज को घोषित किया मुर्दा - lucknow news

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां के डॉक्टरों ने एक जीवित महिला मरीज को मृत बताकर उसे परिवार के हवाले कर दिया. इसके बाद परिजन जब वृद्ध महिला मरीज को लेकर घर पहुंचे तो देखा की उसकी सांसे चल रही हैं. इसके बाद परिजन महिला को लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

लोहिया अस्पताल
लोहिया अस्पताल
author img

By

Published : May 3, 2021, 4:22 PM IST

लखनऊ : राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बीती रात अस्पताल में भर्ती एक वृद्ध महिला मरीज को मृत घोषित कर बॉडी परिजनों को सौंप दी. इसके बाद परिजन जब महिला की बॉडी को लेकर घर पहुंचे दो देखा की उसकी सांसें चल रही हैं. जिसके बाद परिजनों ने उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब आलमबाग में महिला का अंतिम संस्कार किया गया.

ये है पूरा मामला?

लखनऊ के सारेनगर निवासी महिला सुखरानी गौतम की तीन दिन पहले तबीयत बिगड़नी शुरू हुई. पीड़िता का बेटा उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां दो दिन तक महिला को भर्ती नहीं किया गया. इस बीच महिला की कोरोना जांच करायी गयी. पीड़ित महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. फिर भी दो दिन तक अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. दो दिन बाद रविवार की सुबह महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन यहां उसका इलाज नहीं हो रहा था. तीमारदारों के कहने पर डॉक्टरों ने सिर्फ ग्लूकोस चढ़ाया.

महिला के पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल कम होने से महिला की हालत गंभीर थी. इसके बाद रविवार रात को लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़िता को मृत घोषित कर दिया और बॉडी ले जाने को कहा. इसके बाद परिजन एम्बुलेंस से बॉडी को लेकर घर आये. मृतका के बेटे सुशील कुमार ने बताया कि बॉडी निकालने के लिए जब एम्बुलेंस का गेट खोला गया तो हमने देखा कि मां की सांसे चल रही हैं. इसके बाद हम लोग उन्हें तुरंत ऑक्सीजन लगाकर घर के अंदर ले गए. जिसके बाद हम लोगों ने एम्बुलेंस को फोन किया, तो 4 घंटे के बाद एंबुलेंस आई और उन्हें डालीगंज अस्पताल ले गए.

इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 8 मरीजों की मौत, परिजनों ने किया तोड़फोड़

जानकारी के मुताबिक, वहां पर वेंटिलेटर उपलब्ध था और डॉक्टर महिला मरीज का इलाज भी कर रहे थे. महिला को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन सोमवार सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई. मृतका के बेटे ने महिला की मौत का जिम्मेदार लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों को ठहराया है.

लखनऊ : राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बीती रात अस्पताल में भर्ती एक वृद्ध महिला मरीज को मृत घोषित कर बॉडी परिजनों को सौंप दी. इसके बाद परिजन जब महिला की बॉडी को लेकर घर पहुंचे दो देखा की उसकी सांसें चल रही हैं. जिसके बाद परिजनों ने उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब आलमबाग में महिला का अंतिम संस्कार किया गया.

ये है पूरा मामला?

लखनऊ के सारेनगर निवासी महिला सुखरानी गौतम की तीन दिन पहले तबीयत बिगड़नी शुरू हुई. पीड़िता का बेटा उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां दो दिन तक महिला को भर्ती नहीं किया गया. इस बीच महिला की कोरोना जांच करायी गयी. पीड़ित महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. फिर भी दो दिन तक अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. दो दिन बाद रविवार की सुबह महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन यहां उसका इलाज नहीं हो रहा था. तीमारदारों के कहने पर डॉक्टरों ने सिर्फ ग्लूकोस चढ़ाया.

महिला के पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल कम होने से महिला की हालत गंभीर थी. इसके बाद रविवार रात को लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़िता को मृत घोषित कर दिया और बॉडी ले जाने को कहा. इसके बाद परिजन एम्बुलेंस से बॉडी को लेकर घर आये. मृतका के बेटे सुशील कुमार ने बताया कि बॉडी निकालने के लिए जब एम्बुलेंस का गेट खोला गया तो हमने देखा कि मां की सांसे चल रही हैं. इसके बाद हम लोग उन्हें तुरंत ऑक्सीजन लगाकर घर के अंदर ले गए. जिसके बाद हम लोगों ने एम्बुलेंस को फोन किया, तो 4 घंटे के बाद एंबुलेंस आई और उन्हें डालीगंज अस्पताल ले गए.

इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 8 मरीजों की मौत, परिजनों ने किया तोड़फोड़

जानकारी के मुताबिक, वहां पर वेंटिलेटर उपलब्ध था और डॉक्टर महिला मरीज का इलाज भी कर रहे थे. महिला को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन सोमवार सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई. मृतका के बेटे ने महिला की मौत का जिम्मेदार लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों को ठहराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.