लखनऊ: राजधानी में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में गहन समीक्षा बैठक की गई. बैठक में अल्पसंख्यक पाक, अफगानिस्तान, बंग्लादेश (सिंधी/हिन्दू/सिख/जैन/बौद्धिस्थि/ईसाई/पारसी) राष्ट्रियकों को भारतीय नागरिकता प्रदान किये जाने वाले लम्बित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई.
- समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने संज्ञान लेते हुए कुल 16 आवेदन ऐसे पाए गए, जो अपात्र थे.
- सात आवेदनों के अभिलेख अपूर्ण पाए गए.
- अपूर्ण पाए गए तीन आवेदनों को नष्ट किया गया और तीन प्रकरणों के नागरिकता प्रमाण पत्रों को जारी किया गया.
- जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पकड़े गए अवशेष लम्बित प्रकरणों की पात्रता शीघ्र सुनिश्चित कर ली जाए.
- यदि अभिलेख अपूर्ण या अप्राप्त हैं तो उनको प्राप्त करा कर उनका यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए.