लखनऊ: राजधानी में कोविड से प्रभावित लोगों और उनके परिजनों के लिए राहत की खबर है. अब कोविड प्रभावित लोगों व उनके परिजनों को मनोचिकित्सकों और मनोवैज्ञानिकों द्वारा 24 घंटे फोन पर काउंसलिंग की जाएगी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को लाल बाग स्थित कमांड सेंटर में काउंसलिंग सेवा की शुरुआत की है. काउंसिलिंग के लिए 0522-4523023 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं, जिलाधिकारी वैक्सीनेशन अभियान देखने हाई कोर्ट डिस्पेंसरी भी पहुंचे.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव पहुंचे मेदांता अस्पताल, आजम खान का जाना हालचाल
टीकाकरण के लिए जागरूक करने की अपील की
जिलाधिकारी ने हाई कोर्ट डिस्पेंसरी हो रहे टीकाकरण की व्यवस्था देखने पहुंचे. इस दौरान टीकाकरण के लिये आने वाले लोगों के लिए वेटिंग एरिया में बैठने की व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि आब्जर्वेशन एरिया और वेटिंग एरिया में लोगों के बैठने की व्यवस्था कराई जाए. जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने और लोगों को जागरूक करने की अपील भी की है.
जिलाधिकारी ने काम कर लिया जायजा
जिलाधिकारी ने सूचना निदेशालय में टीकाकरण के लिए लगाये गये कैम्प का भी जायजा लिया. यहां पर अभी तक कुल 1012 लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है. जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण तथा सैनेटाईजेशन कराने को कहा. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर भी उपस्थित रहे.