ETV Bharat / state

अवैध खनन को लेकर लखनऊ डीएम सख्त, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी ने आउटर रिंग रोड पर मिट्टी डाले जाने के कार्यों को लेकर गहन समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

lucknow dm abhishek prakash.
लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश.
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 7:05 AM IST

लखनऊः जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में पीएनसी कंपनी द्बारा खनन कार्य की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिये खनन कार्यों और सड़क पर मिट्टी डाले जाने के कार्यों को लेकर गहन समीक्षा की. जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, एसीपी एवं सम्बंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सुनिश्चित कराएं कि किसी भी प्रकार का अवैध खनन/परिवहन न होने पाएं. यदि किसी कंपनी या बिना अनुमति के अवैध खनन/परिवहन होता पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए.

कम मिट्टी डालने पर जताई नाराजगी
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि चैनेज 0 से 17 व चैनेज 17 से 20 तक लगभग 20 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. समय से कार्य पूरा करने के लिए पीएनसी द्बारा प्रतिदिन 1500 डंपर मिट्टी सड़क पर डालनी थी, जबकी अभी तक 1000 डंपर मिट्टी ही डाली जा रही है. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि पिछला बैकलॉग पूरा करते हुए प्रतिदिन 2000 डम्फर मिट्टी डाली जाए.

समय से कार्य पूरा न करने पर होगी कार्रवाई
बताते चलें कि पैकेज 2 में सदभाव द्बारा 32 किमी लंबाई में सड़क पर मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है. सदभाव द्बारा अभी तक चैनेज 32 से 37, चैनेज 37 से 39, चैनेज 39 से 43, चैनेज 43 से 46, चैनेज 46 से 56, चैनेज 56 से 65.9 किमी में मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है.सदभाव कम्पनी को जिलाधिकारी द्बारा निर्देशित किया गया कि चैनेज 46 से 56 व चैनेज 56 से 64.9 में जनवरी तक तथा शेष चैनेज में अप्रैल तक कार्य को पूर्ण कर लिया जाए. सदभाव कंपनी को पूर्व से ही पर्याप्त मिट्टी की अनुमति प्राप्त है और समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के लिए 1500 डंपर प्रतिदिन मिट्टी डालने का कार्य किया गया है. परन्तु अभी सदभाव कम्पनी द्बारा 700 डंपर मिट्टी प्रतिदिन डाली जा रही है.इस पर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि प्रतिदिन 1500 डंपर मिट्टी डालने का कार्य किया जाए, ताकि समयबद्ध तरीके से कार्य को पूर्ण किया जा सके. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने प्रतिदिन मिट्टी डालने की मांगी रिपोर्ट
इसी तरह से पैकेज 03 ए में डीआरए कम्पनी जे द्बारा मिट्टी डाले जाने का कार्य किया जा रहा है. समीक्षा के दौरान डीआरए द्बारा बताया गया कि उनका कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. जिलाधिकारी द्बारा निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन 1000 डंपर मिट्टी डालते हुए कार्य को पूर्ण किया जाए. उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देश दिया है कि तीनों कम्पनियों के प्रतिदिन मिट्टी डालने की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये.

लखनऊः जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में पीएनसी कंपनी द्बारा खनन कार्य की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिये खनन कार्यों और सड़क पर मिट्टी डाले जाने के कार्यों को लेकर गहन समीक्षा की. जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, एसीपी एवं सम्बंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सुनिश्चित कराएं कि किसी भी प्रकार का अवैध खनन/परिवहन न होने पाएं. यदि किसी कंपनी या बिना अनुमति के अवैध खनन/परिवहन होता पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए.

कम मिट्टी डालने पर जताई नाराजगी
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि चैनेज 0 से 17 व चैनेज 17 से 20 तक लगभग 20 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. समय से कार्य पूरा करने के लिए पीएनसी द्बारा प्रतिदिन 1500 डंपर मिट्टी सड़क पर डालनी थी, जबकी अभी तक 1000 डंपर मिट्टी ही डाली जा रही है. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि पिछला बैकलॉग पूरा करते हुए प्रतिदिन 2000 डम्फर मिट्टी डाली जाए.

समय से कार्य पूरा न करने पर होगी कार्रवाई
बताते चलें कि पैकेज 2 में सदभाव द्बारा 32 किमी लंबाई में सड़क पर मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है. सदभाव द्बारा अभी तक चैनेज 32 से 37, चैनेज 37 से 39, चैनेज 39 से 43, चैनेज 43 से 46, चैनेज 46 से 56, चैनेज 56 से 65.9 किमी में मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है.सदभाव कम्पनी को जिलाधिकारी द्बारा निर्देशित किया गया कि चैनेज 46 से 56 व चैनेज 56 से 64.9 में जनवरी तक तथा शेष चैनेज में अप्रैल तक कार्य को पूर्ण कर लिया जाए. सदभाव कंपनी को पूर्व से ही पर्याप्त मिट्टी की अनुमति प्राप्त है और समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के लिए 1500 डंपर प्रतिदिन मिट्टी डालने का कार्य किया गया है. परन्तु अभी सदभाव कम्पनी द्बारा 700 डंपर मिट्टी प्रतिदिन डाली जा रही है.इस पर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि प्रतिदिन 1500 डंपर मिट्टी डालने का कार्य किया जाए, ताकि समयबद्ध तरीके से कार्य को पूर्ण किया जा सके. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने प्रतिदिन मिट्टी डालने की मांगी रिपोर्ट
इसी तरह से पैकेज 03 ए में डीआरए कम्पनी जे द्बारा मिट्टी डाले जाने का कार्य किया जा रहा है. समीक्षा के दौरान डीआरए द्बारा बताया गया कि उनका कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. जिलाधिकारी द्बारा निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन 1000 डंपर मिट्टी डालते हुए कार्य को पूर्ण किया जाए. उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देश दिया है कि तीनों कम्पनियों के प्रतिदिन मिट्टी डालने की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये.

For All Latest Updates

TAGGED:

lucknow news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.