लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूरे देश में हिंसा देखने को मिल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ राजधानी लखनऊ भी हिंसा का शिकार रही. नवाबों के शहर लखनऊ में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं से अधिकारियों ने बैठक की. यह बैठक लखनऊ के डीएम के आवास पर हुई.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और लखनऊ एसएसपी कला निधि नैथानी के साथ मुस्लिम धर्मगुरू, मौलाना खालिद रसीद के साथ बैठक में मौजूद रहे. बैठक में शहर में शांति की व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी. बैठक में जिलाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरूओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.