लखनऊ: राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद जिला प्रशासन निंद से जग गए है. जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेड में जनता दरबार लगाकर दूर-दूर से आए फरियादियों की फरियाद सुनी. वहीं कुछ फरियादियों की समस्याएं को मौके पर ही निस्तारित कर दी गई. बाकी कई फरियादियों की प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को फॉरवर्ड कर दिया गया है और जल्द ही कार्रवाई करके रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भय से जागे जिला अधिकारी
- राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद जिला प्रशासन सचेत हो गया है.
- जिला कलेक्ट्रेट में जनता दरबार लगाकर दूर-दूर से आए फरियादियों की फरियाद सुनी गई.
- कुछ फरियादियों की समस्याएं मौके पर ही निस्तारित कर दी गई.
इसे भी पढ़ें:- अनुच्छेद 370 और तीन तलाक पर विद्यालयों में हो डिबेट: योगी आदित्यनाथ
- बाकी के कई फरियादियों की प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को फॉरवर्ड कर दिया गया है.
- इस समस्या को लेकर निर्देशित किया गया है कि इस पर जल्द कार्रवाई करके रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी.