लखनऊ: राजधानी के पूर्व कमिश्नर सुजीत पांडे को अचानक हटा दिया गया और उनकी जगह नया पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को बनाया गया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राजधानी में सेवा करने का ये उनका दूसरा अवसर है. उनकी प्राथमिकता है कि थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी जनता के मामलों को सुनें और उचित कार्रवाई करें. एफआईआर दर्ज होती है तो समय से विवेचना की जाए. जनता से जुड़े मामलों पर किसी भी तरीके की कोई पक्षपातपूर्ण कार्रवाई न हो और उन्हें त्वरित न्याय मिले. उन्होंने कहा कि अपराध और भय मुक्त समाज स्थापित करेंगे. महिलाओं, दलित और कमजोर वर्ग के लोगों के खिलाफ अपराध करने वालों पर कार्रवाई करेंगे.
सोशल मीडिया सहयोगी होने के साथ हानिकारक भी
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि सोशल मीडिया सहयोगी होने के साथ हानिकारक भी है. कई बार बहुत सारी अफवाहें चलती हैं, जिससे सही या गलत का पता करने में समय लगता है. दो सम्प्रदायों के बीच अफवाह फैलाने वाले पोस्ट आते हैं. इसे कंट्रोल करने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. वर्तमान में अपराध करने के तरीके भी बदले हैं. यह पुलिस के लिए चुनौती है. साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. आगे भी बढ़ेंगे. इनको रोकना बहुत बड़ी चुनौती है.
बदल रहे अपराध करने के तरीके
ईटीवी भारत से खास बातचीत में लखनऊ के नए कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया कि अपराध तो राजधानी में कम हुए हैं, लेकिन अपराध करने के तरीके बदले हैं. इस पर काम करने की जरूरत है. वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. उनके लिए यह एक नई चुनौती होगी.
अनसुलझी वारदातों को खोलने का होगा प्रयास
राजधानी लखनऊ के नए कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि कई पुरानी वारदातें अभी खुली नहीं हैं. इन वारदातों को खोलने का पूरा प्रयास किया जाएगा. दूसरी तरफ नए होने वाले अपराधों के तौर-तरीकों को समझते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की जाएगी.
अचानक से बदले राजधानी में कमिश्नर
राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है. राजधानी में पहले कमिश्नर के रूप में सुजीत पांडे को नियुक्त किया गया था. दिवाली से पहले बंथरा में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसे बड़ी घटना के तौर पर देखा जा रहा था. पुलिस की जहरीली शराब की घटना में हुई लापरवाही को कमिश्नर की लापरवाही माना जा रहा था.