लखनऊ: गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व पर 29 नवंबर की शाम को विशेष दीवान नाका हिण्डोला स्थित श्री गुरु सिंहसभा गुरुद्वारा में सजाया गया. सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने वाहेगुरु का जाप करते हुए सब्जी काटने और प्रसाद तैयार करने की सेवा शुरू कर दी. शाम का दीवान रहिरास साहिब के पाठ से आरम्भ हुआ और देर रात तक चला. हजूरी रागी भाई राजिन्दर सिंह शबद ने कीर्तन का गायन कर संगत को निहाल किया.
गुरु नानक साहिब की वाणी का हुआ कीर्तन
सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी और बीबी कौलां जी भलाई केन्द्र के सदस्यों ने गुरु नानक की वाणी का कीर्तन एवं नाम सिमरन-साधना करवाकर संगत को प्रभु भक्ति से जोड़ा. गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने सभी को गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव की शुभकामनाएं दीं. सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का प्रसाद हरमिन्दर सिंह टीटू और हरविन्दरपाल सिंह नीटा की देख-रेख में वितरित किया गया.
कोविड-19 की गाइडलाइन का होगा पालन
स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि शासन से जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्यक्रम 30 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेगा.
30 नवम्बर के कार्यक्रम
गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को समर्पित सहज पाठ का दीवान हाल में सामूहिक रूप से समापन हुआ. इसके बाद गुरबाणी कीर्तन और गुरु नानक के जीवन पर आधारित इतिहासिक कथा के कार्यक्रम होंगे. मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी सुखदेव सिंह, रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह और कथावाचक ज्ञानी हरविन्दर सिंह शिरकत करेंगे. आकाशवाणी से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी होगा. गुरु का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा.
गुरुनानक देव के 551वें प्रकाश पर्व पर सजा दीवान
यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व पर दीवान सजाया गया. शाम का दीवान रहिरास साहिब के पाठ से आरम्भ हुआ.
लखनऊ: गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व पर 29 नवंबर की शाम को विशेष दीवान नाका हिण्डोला स्थित श्री गुरु सिंहसभा गुरुद्वारा में सजाया गया. सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने वाहेगुरु का जाप करते हुए सब्जी काटने और प्रसाद तैयार करने की सेवा शुरू कर दी. शाम का दीवान रहिरास साहिब के पाठ से आरम्भ हुआ और देर रात तक चला. हजूरी रागी भाई राजिन्दर सिंह शबद ने कीर्तन का गायन कर संगत को निहाल किया.
गुरु नानक साहिब की वाणी का हुआ कीर्तन
सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी और बीबी कौलां जी भलाई केन्द्र के सदस्यों ने गुरु नानक की वाणी का कीर्तन एवं नाम सिमरन-साधना करवाकर संगत को प्रभु भक्ति से जोड़ा. गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने सभी को गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव की शुभकामनाएं दीं. सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का प्रसाद हरमिन्दर सिंह टीटू और हरविन्दरपाल सिंह नीटा की देख-रेख में वितरित किया गया.
कोविड-19 की गाइडलाइन का होगा पालन
स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि शासन से जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्यक्रम 30 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेगा.
30 नवम्बर के कार्यक्रम
गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को समर्पित सहज पाठ का दीवान हाल में सामूहिक रूप से समापन हुआ. इसके बाद गुरबाणी कीर्तन और गुरु नानक के जीवन पर आधारित इतिहासिक कथा के कार्यक्रम होंगे. मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी सुखदेव सिंह, रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह और कथावाचक ज्ञानी हरविन्दर सिंह शिरकत करेंगे. आकाशवाणी से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी होगा. गुरु का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा.