ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए दीपदान महोत्सव का आयोजन

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 5:58 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बसों के उत्कृष्ट ड्राइवर और कंडक्टरों को दिवाली के लिए दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में उत्कृष्ट ड्राइवरों और कंडक्टरों को दिवाली के लिए दीपों की भेंट दी गई.

यूपी रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए दीपदान महोत्सव का आयोजन.

लखनऊ: बसों के ड्राइवर-कंडक्टर के परिवार में भी दीवाली पर दीपों से रोशनी हो सके इसलिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से दीवाली से ठीक पहले दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर भी मौजूद रहे. उन्होंने इस अवसर पर समारोह में मौजूद सभी उत्कृष्ट ड्राइवर कंडक्टरों और उनके परिवारों को अपने हाथ से दीया भेंट किया.

यूपी रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए दीपदान महोत्सव का आयोजन.

उत्कृष्ट ड्राइवर और कंडक्टरों को दिवाली के लिए दीपों की भेंट

  • मंगलवार को राजधानी के आलमबाग बस टर्मिनल परिसर में दीपदान महोत्सव का आयोजन हुआ.
  • इस महोत्सव में विभिन्न रीजनों से ड्राइवर और कंडक्टर अपने परिवार समेत पहुंचे.
  • कुल 280 ड्राईवरों को यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. राजशेखर ने दीपों का उपहार दिया.
  • इस महोत्सव में लखनऊ रीजन के 140 कर्मी शामिल थे.
  • उपहार डिपो में बेहतर परफॉर्मेंस या बेहतर डीजल औसत का आंकड़ा छूने वाले ड्राइवर और कंडक्टरों को ही मिला.
  • रोडवेज की तरफ से ड्राइवरों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर, उनका उत्साहवर्धन किया गया है.

हमारा तकरीबन 12 हजार से अधिक बसों का बेड़ा है. इसके संचालन में सबसे अहम भूमिका ड्राईवरों और कंडक्टरों की होती है. अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर और उनके परिजनों को दीप भेंट किए गया.

-डॉ. राजशेखर, एमडी, यूपीएसआरटीसी

लखनऊ: बसों के ड्राइवर-कंडक्टर के परिवार में भी दीवाली पर दीपों से रोशनी हो सके इसलिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से दीवाली से ठीक पहले दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर भी मौजूद रहे. उन्होंने इस अवसर पर समारोह में मौजूद सभी उत्कृष्ट ड्राइवर कंडक्टरों और उनके परिवारों को अपने हाथ से दीया भेंट किया.

यूपी रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए दीपदान महोत्सव का आयोजन.

उत्कृष्ट ड्राइवर और कंडक्टरों को दिवाली के लिए दीपों की भेंट

  • मंगलवार को राजधानी के आलमबाग बस टर्मिनल परिसर में दीपदान महोत्सव का आयोजन हुआ.
  • इस महोत्सव में विभिन्न रीजनों से ड्राइवर और कंडक्टर अपने परिवार समेत पहुंचे.
  • कुल 280 ड्राईवरों को यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. राजशेखर ने दीपों का उपहार दिया.
  • इस महोत्सव में लखनऊ रीजन के 140 कर्मी शामिल थे.
  • उपहार डिपो में बेहतर परफॉर्मेंस या बेहतर डीजल औसत का आंकड़ा छूने वाले ड्राइवर और कंडक्टरों को ही मिला.
  • रोडवेज की तरफ से ड्राइवरों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर, उनका उत्साहवर्धन किया गया है.

हमारा तकरीबन 12 हजार से अधिक बसों का बेड़ा है. इसके संचालन में सबसे अहम भूमिका ड्राईवरों और कंडक्टरों की होती है. अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर और उनके परिजनों को दीप भेंट किए गया.

-डॉ. राजशेखर, एमडी, यूपीएसआरटीसी

Intro:दिवाली पर उत्कृष्ट ड्राइवर कंडक्टरों के परिवारों को दीया दान कर एमडी ने दिया सम्मान

लखनऊ। ड्राइवर-कंडक्टर के परिवार में भी दीवाली पर दीपों से रोशनी हो सके इसलिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से
दीवाली से ठीक पहले दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दीपदान महोत्सव में रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर भी मौजूद रहे। उन्होंने इस अवसर पर समारोह में मौजूद सभी उत्कृष्ट ड्राइवर कंडक्टरों और उनके परिवारों को अपने हाथ से दीया भेंट किया। कहा कि दीपावली पर इन्हीं दीयों से अपने घरों को रोशन करें। ड्राइवर कंडक्टरों के साथ उनके परिवार भी आए हुए थे जिनसे एमडी स्वयं मिले, उनकी समस्या भी सुनी, साथ ही अपने हाथ से दीये भी दिए।


Body:मंगलवार को राजधानी के आलमबाग बस टर्मिनल परिसर में आयोजित दीपदान महोत्सव में विभिन्न रीजनों से ड्राइवर कंडक्टर परिवार संग पहुंचे। कुल 280 ड्राईवरों को एक-एक करके एमडी डॉ. राजशेखर ने दीये का उपहार सौंपा। इसमें लखनऊ रीजन के 140 कर्मी शामिल थे। दीये का उपहार उन्हीं को दिया जा रहा है जिन्होंने अपने-अपने डिपो में बेहतर परफॉर्मेंस या फिर बेहतर डीजल औसत का अांकड़ा छुआ है। इस मौके पर एमडी ने कहा कि हमारा तकरीबन 12 हजार से अधिक बसों का बेड़ा है, जिसके संचालन में सबसे अहम भूमिका ड्राईवरों और कंडक्टरों की होती है। यूपी रोडवेज में ऐसे चालकों व परिचालकों की लगभग 2500 संख्या है, जिनसें हर घर में पांच लोग होंगे।  ऐसे में दीपावली पर यह दीये का सम्मान रोडवेज के ढाई लाख परिवारीजनों के लिये है। उन्होंने यह भी कहा कि बीते चार साल से परिवहन निगम लाभ की स्थिति में है, ऐसे में हम सभी का दायित्व और बढ़ जाता है। खास बात यह रही कि उम्मीद संस्था ने इन दीयों की व्यवस्था की थी और इन्हें उन असहाय बच्चों ने बनाया था जो मलिन बस्तियों में रहते हैं।


Conclusion:इस मौके पर ड्राईवर सुनील तिवारी को मंच पर जब पुकारा गया तो वो पत्नी संग वहां पहुंचे और एमडी ने उन्हें दीये का उपहार थमाया। कुछ कहने पर सुनील ने इतना ही बोला कि...एमडी साहब अच्छा कर रहे हैं। वहीं दूसरे चालक ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा आगे भी होता रहे। बता दें कि विगत तीन साल से यूपी रोडवेज का स्थापना दिवस समारोह किसी न किसी कारणवश टलत जा रहा है। ऐसे में रोडवेज की तरफ से ड्राइवरों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया है। इस मौके पर सीजीएम टेक्निकल जयदीप वर्मा, सीजीएम आॅपरेशन आशीष चटर्जी, आरएम पल्लव बोस और आलमबाग व चारबाग सहित विभिन्न डिपो के एआरएम अधिकारियों में डीके गर्ग, मतीन अहमद, अमरनाथ सहाय, काशी प्रसाद, श्वेता सिंह, ताज मोहम्मद व पीआरओ अनवर अंजार सहित अन्य रोडवेज कर्मी मौजूद रहे।

बाइट: डॉ. राजशेखर: एमडी, यूपीएसआरटीसी

परिवहन निगम एक बहुत बड़ा परिवार है इसलिए पहली बार ये कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कि सभी क्षेत्र और सभी डिपो के जो ऐसे ड्राइवर कंडक्टर जिनका परफॉरमेंस बहुत अच्छा है तो उनको अपने परिवार जिसमें उनकी पत्नी और बच्चे भी आए हुए हैं उनको यहां बुलाकर सम्मान दिया गया। विशेषकर दीपावली का पर्व है रोशनी का पर्व है इसलिए दीया देकर सम्मानित किया गया। ढाई हजार परिवारों को दीया वितरित किया जा रहा है। विशेषता यह है कि जो दीया बनाया गया है गरीब से गरीब हजारों बच्चे जो स्लम के हैं जिनके पास पढ़ाई के लिए पैसा नहीं उनके द्वारा बनाया गया है। इससे जो हमारे स्पॉन्सर्स के पास से धनराशि आएगी वह उन्हीं बच्चों को पढ़ाने में जाएगी। पूरे प्रदेश में ढाई हजार ऐसे उत्कृष्ट चालक परिचालक हैं जिन्हें सम्मान दिया गया है। यहां पर 140 ड्राइवर कंडक्टर हैं, जिनके 280 परिवार आए हुए हैं। इन्होंने तय किलोमीटर से ज्यादा अचीवमेंट किया और फ्यूल एवरेज भी बेहतर है इसलिए ये सम्मान के हकदार बने।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.