लखनऊ: बसों के ड्राइवर-कंडक्टर के परिवार में भी दीवाली पर दीपों से रोशनी हो सके इसलिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से दीवाली से ठीक पहले दीपदान महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर भी मौजूद रहे. उन्होंने इस अवसर पर समारोह में मौजूद सभी उत्कृष्ट ड्राइवर कंडक्टरों और उनके परिवारों को अपने हाथ से दीया भेंट किया.
उत्कृष्ट ड्राइवर और कंडक्टरों को दिवाली के लिए दीपों की भेंट
- मंगलवार को राजधानी के आलमबाग बस टर्मिनल परिसर में दीपदान महोत्सव का आयोजन हुआ.
- इस महोत्सव में विभिन्न रीजनों से ड्राइवर और कंडक्टर अपने परिवार समेत पहुंचे.
- कुल 280 ड्राईवरों को यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. राजशेखर ने दीपों का उपहार दिया.
- इस महोत्सव में लखनऊ रीजन के 140 कर्मी शामिल थे.
- उपहार डिपो में बेहतर परफॉर्मेंस या बेहतर डीजल औसत का आंकड़ा छूने वाले ड्राइवर और कंडक्टरों को ही मिला.
- रोडवेज की तरफ से ड्राइवरों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर, उनका उत्साहवर्धन किया गया है.
हमारा तकरीबन 12 हजार से अधिक बसों का बेड़ा है. इसके संचालन में सबसे अहम भूमिका ड्राईवरों और कंडक्टरों की होती है. अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर और उनके परिजनों को दीप भेंट किए गया.
-डॉ. राजशेखर, एमडी, यूपीएसआरटीसी