लखनऊ: राजधानी में कड़ी सुरक्षा के बीच दिवाली मनाई जा रही है. राजधानी के बाजार, मॉल, महत्वपूर्ण चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी हितेश अवस्थी ने पहले ही निर्देश जारी किए थे. वहीं सादी वर्दी में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. राजधानी के पांचों जोन में सर्विलांस टीम की तैनाती की गई है.
लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राजधानी के प्रमुख बाजार, मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सर्विलांस टीमों को भी लगाया गया है. यह टीमें प्रमुख दुकानें व गोमती घाट पर निगरानी करेंगी. उन्होंने बताया कि पांचों जोनवार अतिरिक्त सर्विलांस टीम का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व एसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं.
सादी वर्दी में तैनात किए गए जवान
शहर में बड़े पैमाने पर बाजारों व मॉल में सादी वर्दी में जवानों को तैनात किया गया है, जिससे कि बाजार में ग्राहकों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि अगर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की कोशिश की जाती है, तो उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा सकें.
सीसीटीवी सर्विलेंस पर राजधानी
दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पूरे लखनऊ को सीसीटीवी सर्विलांस कर रखा गया है. करीब एक हजार सीसीटीवी सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए हैं. इन कैमरों की मदद से राजधानी के उन क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है, जहां पर दिवाली के मौके पर लोगों की अधिक भीड़ होती है. साथ ही इस दौरान पटाखों की बिक्री की भी निगरानी कर रही है.
अग्निशमन विभाग को किया गया है अलर्ट
दिवाली त्योहर को लेकर अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट किया गया है. हालांकि, एनजीटी के निर्देशों के तहत राजधानी में पटाखों की बिक्री व आतिशबाजी पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद भी किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है.
पूरे शहर में की जा रही पेट्रोलिंग
दिवाली पर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए पूरे शहर में पेट्रोलिंग की जा रही है. महिलाओं के लिए मिशन शक्ति व सेफ सिटी के तहत उपलब्ध कराए गए वाहनों को अलर्ट किया गया है, जिससे कि त्योहार के समय महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.