लखनऊ : प्रदेश में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) ने विद्यार्थियों के स्कूल ड्रेस से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की है. शिक्षा निदेशक महेंद्र देव की तरफ से सभी डीआईओएस को जारी किए गए निर्देशों में 12वीं तक के सभी स्टूडेंट्स को स्कूलों में पूरी बांह की शर्ट के साथ फुल पैंट पहनकर आने के निर्देश दिए हैं. वहीं डेंगू और चिकन गुनिया से बचाव के लिए स्टूडेंट्स और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है. निदेशक ने हर रोज प्रार्थना सभा में संचारी रोगों और उससे होने वाली समस्याओं के बारे में बच्चों को जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.
शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने निर्देश दिया कि जिले में सभी छात्र-छात्राओं को पूरी बांह की शर्ट एवं फुल पैंट पहनकर विद्यालय आने के लिए निर्देशित किया जाएगा. प्रतिदिन प्रार्थना सभा में संचारी रोगों एवं उससे होने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में बच्चों को अनिवार्य रूप से याद दिलाएं. गांव में जन-जागरूकता रैलियां भी निकाली जाएं. परिसर में खुली हुई पानी की टंकियों की नियमित सफाई की जाए. विद्यालय परिसर एवं पास-पड़ोस में कहीं भी जल भराव न होने पाए. विद्यालय परिसर में स्थित हैंडपम्प एवं मल्टीपल हैंडवाश के पास नियमित रूप से सफाई की जाए. साथ ही एंटीलार्वा व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए. विद्यालय परिसर एवं पास-पड़ोस साफ-सुधरा रखा जाए एवं झाड़ियों का कटान करा दिया जाए.
स्कूल मैनेजमेंट डवलपमेंट कमेटी (एसएमडीसी) की बैठक आयोजित करते हुए डेंगू व चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों एवं उनके दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा. घर एवं आस-पास की साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा. कार्यों में स्थानीय जनसमुदाय का सहयोग लिया जाएगा. किसी भी बच्चे को बुखार आने पर उसका तत्काल उपचार कराया जाएगा. इसके लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सहयोग प्राप्त किया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिया कि डेंगू व चिकनगुनिया के प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है, जिससे इन रोगों से बचाव हो सकेगा. उस पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें : डेंगू मरीजों को नहीं मिल रहा अस्पताल में बेड, ये है स्थिति