लखनऊ: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना संक्रमण को हराने के लिए प्रदेश की योगी सरकार और जिला प्रशासन दोनों मुस्तैद हैं. योगी सरकार ने निर्देश दिए थे कि प्रदेश में कोई भी भूखा न सोए. इस निर्देश को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है.
मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम के कार्यालय में स्थापित मंडलीय कंट्रोल रूम की खासियत यह है कि यह 24 घंटे काम करेगा. 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट काम करेगी. प्रत्येक शिफ्ट में एक मंडलीय अधिकारी और चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. छह जनपदों के कंट्रोल रूम की सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निगरानी करेंगे.
इन शिकायतों की होगी मॉनिटरिंग
इस मंडलीय कंट्रोल रूम में जनपदों में कोटेदार द्वारा राशन नहीं बांटने, घटतौली करने जैसी शिकायतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. वहीं प्रत्येक जनपद में जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर भी निगरानी रखी जाएगी. जरूरतमंद लोगों तक राशन, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
यहां दर्ज कराएं शिकायत
जनपद स्तर पर शिकायत के समाधान के लिए मंडलीय कंट्रोल रूम में एक नंबर 0522-2618614 जारी किया गया है. यह नंबर 24 घंटे काम करता है. सोमवार सुबह 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक कुल 107 शिकायतें दर्ज की गई. इनमें लखनऊ की खाद्यान्नों की 19, राहत की 62 चिकित्सा संबंधी 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया है.
मंडल की भी शिकायतें दर्ज हुई
मंडलीय कंट्रोल रूम में जनपद उन्नाव से खाद्यान्न और राहत की 2 और चिकित्सा की 4 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका निस्तारण किया गया. वहीं रायबरेली, सीतापुर, हरदोई और लखीमपुर खीरी की भी समस्त शिकायतों का निस्तारण किया गया.
कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस वजह से अब मंडलों की निगरानी भी राजधानी लखनऊ से की जा रही है. इसके लिए कमिश्नर कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.