ETV Bharat / state

कमिश्नर ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया, मेडिकल स्टाफ का जाना हाल - मुकेश मेश्राम

लखनऊ मंडल के कमिश्नर ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का हालचाल लिया.

commissioner inspection of quarantine centre
मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:41 PM IST

लखनऊ: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए. वहीं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं.

लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने शुक्रवार को कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का हालचाल लिया. कमिश्नर ने इनके लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया. कानपुर रोड पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पिकैडली होटल और एलडीए कॉलोनी का उन्होंने औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

50 लोग हैं क्वारंटाइन

क्वारंटाइन सेंटर के मैनेजर ने कमिश्नर को बताया कि गुरुवार तक 34 स्टाफ यहां पर थे, लेकिन शुक्रवार को और लोगों को यहां शिफ्ट किया गया है. कुल मिलाकर अब 50 लोग क्वारंटाइन हैं, जिसमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं. सभी को अलग-अलग कमरों में रखा गया है और उनको उचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

नियमों का हो रहा पालन

मैनेजर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जारी गाइडलाइंस का यहां क्वारंटाइन सेंटर में पालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी को पीपीई किट भी प्रदान की गई है. वहीं कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने इस सेंटर को उचित दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए और सभी को सुविधाएं मुहैया कराई जाए.

लखनऊ: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए. वहीं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं.

लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने शुक्रवार को कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का हालचाल लिया. कमिश्नर ने इनके लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया. कानपुर रोड पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पिकैडली होटल और एलडीए कॉलोनी का उन्होंने औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

50 लोग हैं क्वारंटाइन

क्वारंटाइन सेंटर के मैनेजर ने कमिश्नर को बताया कि गुरुवार तक 34 स्टाफ यहां पर थे, लेकिन शुक्रवार को और लोगों को यहां शिफ्ट किया गया है. कुल मिलाकर अब 50 लोग क्वारंटाइन हैं, जिसमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं. सभी को अलग-अलग कमरों में रखा गया है और उनको उचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

नियमों का हो रहा पालन

मैनेजर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जारी गाइडलाइंस का यहां क्वारंटाइन सेंटर में पालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी को पीपीई किट भी प्रदान की गई है. वहीं कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने इस सेंटर को उचित दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए और सभी को सुविधाएं मुहैया कराई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.