ETV Bharat / state

डिवाइन क्लब पहुंचा क्वार्टर फाइनल में

लखनऊ के डीएवी कॉलेज मैदान पर 16वीं बीबीडी क्रिकेट लीग का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें डिवाइन क्लब ने नेशनल यंगस्टर को तीन विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

साहिल सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
साहिल सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:38 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के डीएवी कॉलेज मैदान पर 16वीं बीबीडी क्रिकेट लीग का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. मैच नेशनल यंगस्टर बनाम डिवाइन क्लब के बीच खेला गया, जिसमें नेशनल यंगस्टर को तीन विकेट के हराकर डिवाइन क्लब ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं एक अन्य नाकआउट मैच में पार्थ क्रिकेट अकादमी ने माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना को दो विकेट से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

नेशनल यंगस्टर ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में 189 रन बनाए. टीम की ओर से प्रतीक गुप्ता ने 39, सुदीप कुमार ने 26, अमन विश्वकर्मा ने 25, अनिल अरोड़ा ने 24 और प्रज्जवल ने 20 रनों की पारी खेली. वहीं डिवाइन क्लब की ओर से शशांक सिंह व साहिल सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डिवाइन क्लब ने 37.4 ओवर में सात विकेट परक 190 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की ओर से रामजी गुप्ता ने 5 चौके की मदद से 93 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए. वहीं हेमंत तिवारी 8 चौके की मदद से 30 गेंद में 36 बनाए. नेशनल यंगस्टर से सुदीप कुमार ने तीन व मयंक कुमार ने दो विकेट लिए. डिवाइन क्लब के साहिल सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.


पार्थ अकादमी अंतिम 16 में
इसी के साथ एआर जयपुरिया मैदान पर नाकआउट मैच में मैन ऑफ द मैच प्रशांत सिंह ने 37 रन देकर दो विकेट लिए. हरफनमौला खेल से पार्थ अकादमी ने माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना को दो विकेट से मात दी. माइक्रोलिट ने निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 145 रन बनाए. टीम की ओर से आफताब आलम ने 29, विनोद सिंह ने 25 व जसवीर सिंह ने 20 रनों की पारी खेली.


पार्थ अकादमी से मनीष यादव ने तीन, अमजद अंसारी व प्रशांत सिंह ने दो-दो और अभिनव उपाध्याय व शिवांश त्रिपाठी को एक-एक विकेट लिए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्थ अकादमी ने 33.5 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. अकादमी की ओर से प्रशांत ने 37, शाश्वत पाण्डेय ने 27 व पवन कुमार ने 16 रन बनाए. वहीं माइक्रोलिट जिमखाना से शैलेन्द्र कुमार व मो.हामिद ने दो-दो विकेट लिए. वहीं पार्थ अकादमी के प्रशांत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के डीएवी कॉलेज मैदान पर 16वीं बीबीडी क्रिकेट लीग का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. मैच नेशनल यंगस्टर बनाम डिवाइन क्लब के बीच खेला गया, जिसमें नेशनल यंगस्टर को तीन विकेट के हराकर डिवाइन क्लब ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं एक अन्य नाकआउट मैच में पार्थ क्रिकेट अकादमी ने माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना को दो विकेट से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

नेशनल यंगस्टर ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में 189 रन बनाए. टीम की ओर से प्रतीक गुप्ता ने 39, सुदीप कुमार ने 26, अमन विश्वकर्मा ने 25, अनिल अरोड़ा ने 24 और प्रज्जवल ने 20 रनों की पारी खेली. वहीं डिवाइन क्लब की ओर से शशांक सिंह व साहिल सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डिवाइन क्लब ने 37.4 ओवर में सात विकेट परक 190 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की ओर से रामजी गुप्ता ने 5 चौके की मदद से 93 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए. वहीं हेमंत तिवारी 8 चौके की मदद से 30 गेंद में 36 बनाए. नेशनल यंगस्टर से सुदीप कुमार ने तीन व मयंक कुमार ने दो विकेट लिए. डिवाइन क्लब के साहिल सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.


पार्थ अकादमी अंतिम 16 में
इसी के साथ एआर जयपुरिया मैदान पर नाकआउट मैच में मैन ऑफ द मैच प्रशांत सिंह ने 37 रन देकर दो विकेट लिए. हरफनमौला खेल से पार्थ अकादमी ने माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना को दो विकेट से मात दी. माइक्रोलिट ने निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 145 रन बनाए. टीम की ओर से आफताब आलम ने 29, विनोद सिंह ने 25 व जसवीर सिंह ने 20 रनों की पारी खेली.


पार्थ अकादमी से मनीष यादव ने तीन, अमजद अंसारी व प्रशांत सिंह ने दो-दो और अभिनव उपाध्याय व शिवांश त्रिपाठी को एक-एक विकेट लिए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्थ अकादमी ने 33.5 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. अकादमी की ओर से प्रशांत ने 37, शाश्वत पाण्डेय ने 27 व पवन कुमार ने 16 रन बनाए. वहीं माइक्रोलिट जिमखाना से शैलेन्द्र कुमार व मो.हामिद ने दो-दो विकेट लिए. वहीं पार्थ अकादमी के प्रशांत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.