लखनऊ: जिला प्रशासन अनलॉक-1.0 में भू-माफियाओं पर लगाम कसने में जुटा हुआ है. इसी सिलसिले में शनिवार को भी अभियान चलाकर शासकीय जमीनों को भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर शासकीय जमीनों को भू-माफियाओं से लगातार मुक्त कराया जा रहा है. शनिवार को बक्शी के तालाब तहसील में जमीन मुक्त कराने का अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत करीब 1 करोड़ से अधिक की कीमत की जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.
भू-माफियाओं के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी
बक्शी के तालाब तहसील के उपजिलाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि ग्राम टिकरी में प्रशासन की टीम ने 5.23 हेक्टेयर की जमीन को मुक्त कराया. उन्होंने बताया कि इस जमीन की कुल कीमत 1 करोड़ 20 लाख 12 हजार 900 रुपये है. उपजिलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर करीब 6 हजार वृक्ष लगाए जाएंगे. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उक्त भूमि को वन विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है. इससे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा सकेगा.
7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इस अभियान के तहत अभी तक 47.588 हेक्टेयर भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि सर्किल रेट के हिसाब से इसकी कुल कीमत 30 करोड़ से ज्यादा है. वहीं प्रशासन ने कार्रवाई करके 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है.
मोहनलालगंज में भी चला था अभियान
बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को मोहनलालगंज तहसील में भी करीब 1 करोड़ 28 लाख की शासकीय जमीन को मुक्त कराया गया था. मोहनलालगंज तहसील की उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा के अनुसार भू-माफिया वेद यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है.
गुरुवार को भी चला था अभियान
बीते गुरुवार को भी सरकारी जमीनों पर से कब्जा हटाने का अभियान शुरू किया गया था. राजधानी के बख्शी का तालाब के दुर्जनपुर, पारा और फर्रुखाबाद गांव में लाखों रुपए की शासकीय जमीनों को जिला प्रशासन की टीम ने भू-माफिया से खाली कराया था. वहीं कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बक्शी का तालाब के एसडीएम ने दी जानकारी
बख्शी का तालाब के एसडीएम ने यह बताया था कि दुर्जनपुर गांव में अभियान चलाकर कई जमीनों को खाली कराया गया है. आरोपी रामबहादुर पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. वहीं पारा गांव में खेल मैदान के लिए छोड़ी गई करीब 250 हेक्टेयर जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर रखा था. इसको अभियान चलाकर मुक्त कराया गया. वहीं प्रशासन की टीम ने आरोपी चरन और अनीस पर केस भी दर्ज किया है. इसके अलावा फर्रुखाबाद गांव में पशु चारागाह की जमीन पर भी अवैध कब्जा था. आरोपी बाबूलाल के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि भू-माफियाओं के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रखने के लिए सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है.