ETV Bharat / state

कुष्ठ रोगियों और जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ में हनुमत सेवा समिति की ओर से राजधानी सहित आस-पास के जिलों में कम्बल वितरण किया गया. समिति के सदस्य नववर्ष के प्रथम दिन से विभिन्न जगहों पर कम्बल बांट रहे हैं.

कुष्ठ रोगियों और जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल
कुष्ठ रोगियों और जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:56 AM IST

लखनऊ: हनुमत सेवा समिति की ओर से नव वर्ष कार्यक्रम को सेवा भाव से प्रदेश स्तर पर जोड़ा गया. समिति की ओर से राजधानी सहित आस-पास के जिलों में कम्बल वितरण किया गया. समिति के सदस्य नववर्ष के प्रथम दिन से विभिन्न जगहों पर कम्बल बांट रहे हैं.

इन जगहों पर बांटे कम्बल
राजधानी के सीतापुर रोड, छठा मील पर कुष्ठ रोगी और जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए. इसी क्रम में साल के पहले दिन 1 जनवरी को कुशीनगर के रहसू बाजार और 2 को गोरखपुर के हाटा में कंबल वितरण किया गया था.

समिति ने किया आग्रह
समिति के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने सोमवार को सदर स्थित हनुमत सेवा समिति के कार्यालय पर नागरिकों से आग्रह किया कि वह मानव सेवा के साथ-साथ पशुओं के प्रति भी संवेदनशील हों. पशुओं के लिए भी सुयोग्य भोजन और गर्म-स्थलों की यथा-संभव व्यवस्था की जाए. कंबल सेवा अभियान में श्रावस्ती के समाजसेवी अभिषेक मिश्रा, कुशीनगर इकाई के अध्यक्ष अनूप मिश्रा, रोहित मिश्रा, रुद्र प्रताप दुबे सहित अन्य सहयोगी रहे.

2009 से समिति बांट रही है कम्बल
उन्होंने बताया कि हनुमत सेवा समिति साल 2009 से सेवा कार्य में सक्रीय है. साल 2012 से लगातार हनुमत संग्रह और हनुमत समारोह के माध्यम से समाज को संस्कारित भी किया जा रहा है. एजुकेशन-किट और चरण-पादुका वितरण के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानी स्मृति समारोह, प्याऊ केन्द्र और औषधिक पौधरोपण के माध्यम से संस्था जन-जागृति भी ला रही हैं.

लखनऊ: हनुमत सेवा समिति की ओर से नव वर्ष कार्यक्रम को सेवा भाव से प्रदेश स्तर पर जोड़ा गया. समिति की ओर से राजधानी सहित आस-पास के जिलों में कम्बल वितरण किया गया. समिति के सदस्य नववर्ष के प्रथम दिन से विभिन्न जगहों पर कम्बल बांट रहे हैं.

इन जगहों पर बांटे कम्बल
राजधानी के सीतापुर रोड, छठा मील पर कुष्ठ रोगी और जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए. इसी क्रम में साल के पहले दिन 1 जनवरी को कुशीनगर के रहसू बाजार और 2 को गोरखपुर के हाटा में कंबल वितरण किया गया था.

समिति ने किया आग्रह
समिति के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने सोमवार को सदर स्थित हनुमत सेवा समिति के कार्यालय पर नागरिकों से आग्रह किया कि वह मानव सेवा के साथ-साथ पशुओं के प्रति भी संवेदनशील हों. पशुओं के लिए भी सुयोग्य भोजन और गर्म-स्थलों की यथा-संभव व्यवस्था की जाए. कंबल सेवा अभियान में श्रावस्ती के समाजसेवी अभिषेक मिश्रा, कुशीनगर इकाई के अध्यक्ष अनूप मिश्रा, रोहित मिश्रा, रुद्र प्रताप दुबे सहित अन्य सहयोगी रहे.

2009 से समिति बांट रही है कम्बल
उन्होंने बताया कि हनुमत सेवा समिति साल 2009 से सेवा कार्य में सक्रीय है. साल 2012 से लगातार हनुमत संग्रह और हनुमत समारोह के माध्यम से समाज को संस्कारित भी किया जा रहा है. एजुकेशन-किट और चरण-पादुका वितरण के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानी स्मृति समारोह, प्याऊ केन्द्र और औषधिक पौधरोपण के माध्यम से संस्था जन-जागृति भी ला रही हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.