लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाने के अंतर्गत आने वाले एचसीएल के गेट नंबर-3 पर दो पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद फायरिंग की बात भी सामने आई. वहीं इस पूरे मामले पर राजधानी लखनऊ के साउथ जोन डीसीपी रईस अख्तर का कहना है कि फायरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई है, सिर्फ दो पक्षों का विवाद है. इसकी विवेचना की जा रही है.
अनलॉक होने के बाद से राजधानी में क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एचसीएल के गेट नंबर-3 पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें फायरिंग की बात भी सामने आई.
वहीं इस पूरे मामले पर राजधानी लखनऊ के डीसीपी साउथ जोन रईस अख्तर ने कहा कि फायरिंग नहीं हुई है. डीसीपी रईस अख्तर ने बताया कि एचसीएल चौकी गेट नंबर-3 के पास सूरज यादव नामक व्यक्ति के साथ विनोद यादव नामक व्यक्ति ने मारपीट की और उसकी गाड़ी भी तोड़ दी. इस संबंध में सूरज यादव ने तहरीर दी है, जिसकी विवेचना कर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
डीसीपी के द्वारा दिए गए बयान के इतर जानकारी के अनुसार करीब 24 से से अधिक लोगों ने ठेकेदार पर हमला किया, जिसमें फायरिंग भी हुई. गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई, लेकिन पुलिस का कहना है कि फायरिंग जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: स्मार्ट सिटी की बैठक में बेहोश हुए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय