लखनऊ: यूपी में फार्मासिस्ट के तबादले पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार के आरोप में स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात निदेशक पैरामेडिकल डॉ. एमके गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते दिनों 75 फार्मासिस्ट के तबादलों में लगातार स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लग रहे थे कि उचित तरीके से तबादलों में नियम और कानून का पालन नहीं किया गया है. इसके बाद डॉ. गुप्ता पर फार्मासिस्ट व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के तबादलों में महानिदेशक का अनुमोदन न लेने, तबादले अपने स्तर से निरस्त करने और शासन की स्थानांतरण नीति का अनुपालन न किए जाने का आरोप लगा था.
ये भी पढ़ें: हिन्दी दिवस: भाषा अगर मां है तो मौसी हैं बोलियां
स्वास्थ्य महानिदेशालय में फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल तबादलों में भ्रष्टाचार के मामले में तीन बाबू के निलंबन और चार बाबू से स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद निदेशक पैरामेडिकल डॉ. एमके गुप्ता भी कार्रवाई के दायरे में आ गए. शासन ने शिकायत के बाद इस मामले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी से कराई थी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में पैरामेडिकल और स्वास्थ्य महानिदेशालय के 42 सेक्शन के प्रशासनिक अधिकारी से लेकर बाबुओं तक को भ्रष्टाचार में लिप्त पाया.