लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद की कार्यवाहक निदेशक सरिता तिवारी का स्थानांतरण कर उन्हें अपर शिक्षा निदेशक (पत्राचार) पर शिक्षा निदेशक प्रयागराज भेज दिया गया. उनके स्थान पर डॉ. महेंद्र देव को नया शिक्षा निदेशक माध्यमिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इस संबंध में प्रमुख सचिव माध्यमिक दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. शासन के इस निर्णय को लेकर विभाग में काफी चर्चाओं का बाजार गर्म है. विभागीय लोगों का कहना है कि महेंद्र देव पर विभागीय स्तर से कई जांच चल रही हैं, इसके बाद भी उन्हें शिक्षा निदेशक जैसा महत्वपूर्ण पद सौंप दिया गया है.
बता दें कि सरिता तिवारी को करीब छह महीने पहले ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. अचानक से 9 नवंबर को उन्हें निदेशक पद से हटाकर अपर शिक्षा निदेशक के पद पर भेज दिया गया है. शासन के इस निर्णय को लेकर विभाग में काफी चर्चाओं का बाजार गर्म है. विभागीय लोगों का कहना है कि महेंद्र देव पर विभागीय स्तर से कई जांच चल रही हैं. इसके बाद भी उन्हें शिक्षा निदेशक जैसा महत्वपूर्ण पद सौंप दिया गया है.
शिक्षा विभाग में लंबे समय से अधिकारियों के प्रमोशन लंबित पड़े हैं, जिस कारण से माध्यमिक व बेसिक शिक्षा निदेशकों की नियुक्ति नियमित तौर पर नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक विनय पांडे के हटाए जाने के बाद सरिता तिवारी को कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जबकि प्रमोशन के कतार में डाॅ. महेंद्र देव, सरिता तिवारी, बेसिक निदेशक शुभा सिंह व मंजू सिंह जैसे अधिकारी वेटिंग में हैं. प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद को महानिदेशक मिल पाएगा. तब तक विभाग में इस पद के कार्यवाहक निदेशक की नियुक्ति की है.
यह भी पढ़ें : लोहिया विवि की मेस के खाने में निकला कीड़ा, छात्रों ने परिसर में जमकर किया हंगामा