ETV Bharat / state

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने नर्सिंग स्टाफ के साथ की बदतमीजी - निदेशक ने नर्सिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी की

राजधानी लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने नर्सिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी की. नर्स एसोसिएशन ने जब निदेशक से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने गुस्से में किया और माफी मांगने लगे.

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने नर्सिंग स्टाफ के साथ की बदतमीजी
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने नर्सिंग स्टाफ के साथ की बदतमीजी
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 8:12 AM IST

लखनऊ: 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बलरामपुर अस्पताल में कार्यरत नर्सों को अपमान का सामना करना पड़ा. बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने नर्सिंग स्टाफ के साथ बदसलूकी की. हालांकि निदेशक ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी, पर नर्सेज एसोसिएशन इससे खासा क्षुब्ध दिखाई दिया.

नर्सिंग स्टाफ के साथ की बदसलूकी
पूरा मामला बलरामपुर अस्पताल का है. अस्पताल में कोविड वार्ड के निरीक्षण के लिए कथित तौर पर मॉक ड्रिल की जा रही थी. उस वक्त वार्ड में स्टाफ नर्स क्लेरिन ब्रिग्रेंजा ड्यूटी पर तैनात थीं. डॉ. राजीव लोचन ने राउंड के दौरान कोविड-19 वार्ड में मरीज का टेंपरेचर मापा. इकसे बाद ग्लव्स उतारकर नर्स की जेब में डाल दिया.

नर्सों ने कामकाज ठप करने की चेतावनी दी तो निदेशक ने मांगी माफी
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक अभद्र व्यवहार करने के बाद नर्सों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके साथ ही अपनी सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी. इसके बाद हालांकि निदेशक ने माफी मांग ली और मामला ठंडा हो गया

अगर ऐसा ही व्यवहार रहा तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे
नर्स एसोसिएशन ने जब निदेशक से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने गुस्से में किया और माफी मांगने लगे. हालांकि नर्सेज एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह का व्यवहार निदेशक पहले भी कर चुके हैं. उनका यही व्यवहार रहा तो नर्सेज एसोसिएशन आंदोलन करने पर मजबूर होगा.

लखनऊ: 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बलरामपुर अस्पताल में कार्यरत नर्सों को अपमान का सामना करना पड़ा. बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने नर्सिंग स्टाफ के साथ बदसलूकी की. हालांकि निदेशक ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी, पर नर्सेज एसोसिएशन इससे खासा क्षुब्ध दिखाई दिया.

नर्सिंग स्टाफ के साथ की बदसलूकी
पूरा मामला बलरामपुर अस्पताल का है. अस्पताल में कोविड वार्ड के निरीक्षण के लिए कथित तौर पर मॉक ड्रिल की जा रही थी. उस वक्त वार्ड में स्टाफ नर्स क्लेरिन ब्रिग्रेंजा ड्यूटी पर तैनात थीं. डॉ. राजीव लोचन ने राउंड के दौरान कोविड-19 वार्ड में मरीज का टेंपरेचर मापा. इकसे बाद ग्लव्स उतारकर नर्स की जेब में डाल दिया.

नर्सों ने कामकाज ठप करने की चेतावनी दी तो निदेशक ने मांगी माफी
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक अभद्र व्यवहार करने के बाद नर्सों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके साथ ही अपनी सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी. इसके बाद हालांकि निदेशक ने माफी मांग ली और मामला ठंडा हो गया

अगर ऐसा ही व्यवहार रहा तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे
नर्स एसोसिएशन ने जब निदेशक से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने गुस्से में किया और माफी मांगने लगे. हालांकि नर्सेज एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह का व्यवहार निदेशक पहले भी कर चुके हैं. उनका यही व्यवहार रहा तो नर्सेज एसोसिएशन आंदोलन करने पर मजबूर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.