लखनऊ: राजधानी के जीपीओ प्रांगण में 'डाक सेवा अवॉर्ड 2020' सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें डाक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महानिदेशक विनीत पांडे रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने की.
तीन श्रेणियों में दिए गए अवार्ड
सम्मान समारोह में आठ श्रेणियों में और सामूहिक स्तर पर तीन श्रेणियों में अवार्ड दिए गए. व्यक्तित्व स्तर पर शाखा डाक पाल प्रत्यय कुमार राय, राजेंद्र सिंह, प्रणय छिब्बर, राजेश सिंह, अमित कुमार, उग्रसेन, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह और सुधा वर्मा को सम्मानित किया गया. सामूहिक स्तर पर दिए गए अवार्ड में आगरा प्रधान डाकघर को स्वच्छतम डाकघर, बरेली आरएमएस को स्वच्छता आरएमएस और आइसीएच झांसी आरएमएस को स्वच्छता स्पीड पोस्ट सेंटर का अवार्ड दिया गया. इस दौरान डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़े: यूपी-ऑस्ट्रेलिया के बीच के व्यापार की अपार संभावनाएं
पुरस्कार विजेताओं को दीं शुभकामनाएं
मुख्य अतिथि विनीत पांडे ने सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ से उनका आत्मीय नाता है, क्योंकि उन्होंने अपनी शिक्षा यहीं से पूर्ण की है. उम्मीद है कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारी और कर्मचारी भविष्य में भी इसी प्रकार लगन और मेहनत से कार्य करते रहेंगे. उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं को उत्कृष्टता के साथ आम जनमानस तक पहुंचाते रहेंगे.